नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया में आज भी तानाशाही है. यहां जनता अपने शासक को नहीं चुनती है. हालांकि कई दिनों से यह सवाल सामने आ रहा था कि किम जोंग के बाद नार्थ कोरिया की कमान किसके हाथों में जाएगी. अब इन सवालों का जवाब मिलता नजर आ रहा है.
किम जोंग सत्ता की चाभी अपनी बेटी किम जू ऐ के हाथों में ही देने वाले हैं. इस बात पर लगभग मुहर लग चुकी है. ऐसा इसिलए कहा जा रहा है क्योंकि किम जू ऐ पहली बार अपने दादा और परदादा के समाधि स्थल पर सार्वजनिक रूप से पहुंची है. नार्थ कोरिया की मीडिया में इनकी कुछ तस्वीरें भी आई है. जिससे यह समझा जा रहा है कि किम जोंग के बाद उनकी बेटी अपने राष्ट्र की कमान संभालेंगी.
किम जोंग का परिवार दशकों से नार्थ कोरियों पर राज करता आ रहा है. जनता की बीच उनके परिवार की मजबूत पकड़ हैं, पैकटू वंश के कहे जाने वाले किम परिवार का देश भर में कल्ट इमेज हैं. किम जोंग अपने पिता और अपने दादा के बाद दुनिया भर में अकेले कम्युनिस्ट राजशाही में शासन कर रहे हैं. इसी के साथ वह खुद इस तानाशाही शासक के तीसरे पीढ़ी के हैं और अब उनकी जगह उनकी बेटी ले सकती है. किम पूरे देश को अपने बनाए नियमों से ही चलाते हैं. हालांकि उनके पिता और दादा को शाश्वत नेता कहा जाता है. उनके मृत शरीर को प्योंगयांग शहर में एक विशाल मकबरा (कुमसुसन पैलेस ऑफ़ द सन) में रखा गया है.
नार्थ कोरिया की मीडिया एजेंसी के मुताबिक किम और उनकी बेटी शीर्ष अधिकारियों के साथ अपने पिता और दादा के समाधि स्थल पर पहुंचे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नार्थ कोरिया की जनता के बीच अब यह खबर आ रही है कि किम जोंग के बाद अब उकी बेटी किम जू शासक बनने वाली है. किम जोंग ने जू ऐ को 2022 में मीडिया के सामने पहली बार लाया था. इस दौरान जू अपने पिता के साथ एक मिसाइल लॉन्च कार्यक्रम में पहुंची थी. उस दौरान वहां की मीडिया ने उनकी तस्वीर छापते हुए उन्हें एक प्यारी बच्ची बताया था. अब आने वाले समय में ही साफ होगा कि आखिर नार्थ कोरिया की कमान किसके हाथों में जाती है.