menu-icon
India Daily

जब शादी के मंडप में दुल्हन को लगी टॉयलट, बिगड़ गया पूरा माजरा; दूल्हे की अटक गई सांस

UP Marriage Fraud Case: उत्तर प्रदेश के खजनी क्षेत्र में एक अजीब घटना सामने आई, जहां एक दुल्हन शादी के दौरान गहनों और पैसे के साथ फरार हो गई. कमलेश कुमार, जो अपनी दूसरी शादी कर रहे थे, उन्होंने एक बिचौलिए को 30,000 रुपये कमीशन दिया था, लेकिन शादी के बीच दुल्हन गायब हो गई.

princy
Edited By: Princy Sharma
जब शादी के मंडप में दुल्हन को लगी टॉयलट, बिगड़ गया पूरा माजरा; दूल्हे की अटक गई सांस
Courtesy: Pinterest

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के खजनी क्षेत्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक दुल्हन शादी से भाग गई और साथ में अपने सगाई के गहनों और नगद पैसे भी ले गई. यह मामला शिव मंदिर, भरोहिया का है जहां कमलेश कुमार अपनी दूसरी शादी के लिए विधि-विधान से तैयार हो रहे थे.  कमलेश की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी और उन्होंने दूसरी शादी के लिए एक महिला से संपर्क किया था.

कमलेश, जो कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गोविंदपुर गांव के एक किसान हैं उन्होंने एक बिचौलिए को 30,000 रुपये कमीशन दिया था ताकि यह रिश्ता पक्का हो सके. लेकिन शादी के दिन जो हुआ, वह पूरी तरह से उम्मीद के खिलाफ था. कमलेश ने मीडिया को बताया कि उन्होंने महिला को साड़ी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और गहने दिए थे और शादी के सारे खर्चे खुद उठाए थे.

बाथरूम से वापस नहीं लौटी दुल्हन

शादी के दौरान, जैसे ही कमलेश और उनकी दुल्हन के बीच रीति-रिवाज शुरू हुए, दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और फिर वापस नहीं लौटी. कमलेश ने बताया कि जब वह काफी देर तक इंतजार करते रहे, तो उन्होंने देखा कि दुल्हन की मां भी गायब हो चुकी थी. कमलेश ने दुख जताते हुए कहा, 'मैंने तो बस अपनी टूटे परिवार को फिर से जोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन अब सब कुछ खो बैठा.'

कोई शिकायत नहीं है दर्ज

पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन अगर कोई शिकायत करता है, तो जांच की जाएगी. दक्षिण के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने भी पुष्टि की कि इस मामले में जांच की जाएगी अगर स्थानीय थाना में शिकायत की जाती है.