मुंबई: नए साल की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड और ओटीटी जगत से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. जानी मानी एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अपने को एक्टर राजीव सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है. कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों की कई तस्वीरें और प्यारे पल नजर आए.
इस वीडियो के साथ कीर्ति ने कैप्शन में लिखा कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है. साथ ही उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. वीडियो के सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गया.
कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ दोनों ही वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का हिस्सा रह चुके हैं. शो में राजीव का किरदार मिहिर, मानवी गगरू द्वारा निभाई गई सिद्धि के पति के रूप में दिखाया गया था. वहीं कीर्ति इस सीरीज में अंज नाम की किरदार निभाती हैं, जो सिद्धि की करीबी दोस्त होती है. यही वजह है कि जैसे ही दोनों के रिश्ते की खबर सामने आई, नेटिजन्स ने इसे शो की कहानी से जोड़ते हुए मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए.
कीर्ति और राजीव के रिश्ते की पुष्टि के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. जहां कई फैंस ने इस नए कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं, वहीं कुछ यूज़र्स ने शो के किरदारों को लेकर चुटीले कमेंट किए.
एक यूज़र ने लिखा कि, 'अंज ने सिद्धि का पति छीन लिया'. वहीं दूसरे ने मजाक में कहा कि 'यह तो सिद्धि का पति था ना'. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि सिद्दी पिद्दी क्या तुम देख रही हो कि अंज क्या कर रही है. हालांकि इन सभी कमेंट्स में मजाक के साथ साथ कपल के लिए खुशी भी साफ नजर आई.
गौरतलब है कि फोर मोर शॉट्स प्लीज का चौथा और आखिरी सीज़न उन्नीस दिसंबर दो हजार पच्चीस को रिलीज़ हुआ था. इस सीजन को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यू मिले थे. हालांकि शो की कास्ट और उनके किरदारों को लेकर चर्चा लगातार बनी रही. शो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके किरदारों की निजी जिंदगी की खबरें भी लोगों को काफी दिलचस्प लगती हैं.