menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par Worldwide Box Office: 'सितारे जमीन पर' का लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस, फिल्म ने 'जाट' को इस मामले में चटाई धूल

'सितारे जमीन पर' ने पहले छह दिनों में भारत में 82.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. दुनियाभर में फिल्म ने 120.79 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें विदेशी बाजार से 33 करोड़ रुपये का योगदान है. खास बात यह है कि फिल्म ने सनी देओल की 'जाट' को ओवरसीज कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sitaare Zameen Par Worldwide Box Office
Courtesy: social media

Sitaare Zameen Par Worldwide Box Office: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज हुई और इसने अपने पहले हफ्ते में ही दुनियाभर में शानदार परफॉर्मेंस किया है. आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2007 की सुपरहिट 'तारे जमीन पर' की आध्यात्मिक सीक्वल है. इसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट व्यक्तियों को खेल सिखाने की जिम्मेदारी लेता है. कहानी भावनात्मक और प्रेरणादायक है, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

'सितारे जमीन पर' का लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'सितारे जमीन पर' ने पहले छह दिनों में भारत में 82.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. दुनियाभर में फिल्म ने 120.79 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें विदेशी बाजार से 33 करोड़ रुपये का योगदान है. खास बात यह है कि फिल्म ने सनी देओल की 'जाट' को ओवरसीज कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है. 'जाट' ने दुनियाभर में 120.60 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि 'सितारे जमीन पर' ने पांचवें दिन ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. विदेशों में फिल्म को खासकर गल्फ, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

'भूल चूक माफ' और 'केसरी चैप्टर 2' को छोड़ा पीछे

फिल्म की सफलता का श्रेय इसकी मजबूत कहानी, शानदार अभिनय और आमिर खान की स्टार पावर को जाता है. पहले वीकेंड में फिल्म ने भारत में 57.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो 2025 में बॉलीवुड की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग थी. फिल्म ने 'भूल चूक माफ' और 'केसरी चैप्टर 2' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. मंगलवार को टिकट की कीमतों में छूट न देने के बावजूद फिल्म ने 8.60 करोड़ रुपये कमाए, जो इसके मजबूत परफॉर्मेंस को दर्शाता है.

लगातार बढ़ रहा फिल्म का कलेक्शन

'सितारे जमीन पर' की कहानी और इसका सामाजिक संदेश दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है और उम्मीद है कि यह जल्द ही 180 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकती है, जिससे इसे हिट का दर्जा मिलेगा. यह फिल्म साबित करती है कि अच्छी कहानी और भावनात्मक गहराई आज भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है.