menu-icon
India Daily

Aamir Khan Divorce: दोनों एक्स पत्नियों ने चुना एक ही तलाक वकील...आमिर खान ने खोली अपनी ही शादी की पोल!

Aamir Khan Divorce: आमिर खान अपनी हालिया रिलीज ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता के साथ सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा कर फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने खुलासा किया कि उनके तलाक के दौरान दोनों ने एक ही वकील को चुना, और उनका रिश्ता आज भी प्यार और सम्मान से भरा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aamir Khan Divorce
Courtesy: Social Media

Aamir Khan Divorce: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी हालिया रिलीज ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता के साथ सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा कर फैंस का दिल जीत लिया है. आमिर ने अपनी दोनों पूर्व पत्नियों, रीना दत्ता और किरण राव के साथ अपने अनोखे रिश्ते के बारे में बताया. उन्होंने खुलासा किया कि उनके तलाक के दौरान दोनों ने एक ही वकील को चुना, और उनका रिश्ता आज भी प्यार और सम्मान से भरा है.

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने अपने तलाक की प्रक्रिया को साझा किया. उन्होंने कहा, 'रीना और किरण दोनों असाधारण महिलाएं हैं. हमारे तलाक में कोई कड़वाहट नहीं थी. हमने अलग-अलग वकील भी नहीं रखे. एक वकील, एक बातचीत, बस इतना ही. यह कोई लड़ाई नहीं थी, बल्कि दो लोग साथी के रूप में अलग हो रहे थे.' आमिर का यह बयान बॉलीवुड में तलाक के बाद होने वाले ड्रामों से बिल्कुल अलग है.

रीना और किरण के साथ आमिर का बंधन

आमिर ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, और उनके दो बच्चे, जुनैद और इरा खान हैं. 2002 में उनका तलाक हुआ. इसके बाद, 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की, और उनके बेटे आज़ाद हैं. 2021 में किरण से अलग होने के बावजूद, आमिर का दोनों के साथ रिश्ता मजबूत है. उन्होंने कहा, 'रीना और किरण दयालु हैं. तलाक के बाद भी हमारा बंधन प्यार और सम्मान से भरा है. अगर मैं मुश्किल में हूं, तो वे मेरे साथ खड़ी होंगी, और मैं भी उनके लिए ऐसा ही करूंगा.'

आमिर ने बताया कि रीना और किरण न केवल उनके साथ, बल्कि आपस में भी करीबी दोस्त बन गई हैं. यह रिश्ता उनके परिवार को एकजुट रखता है. आमिर ने कहा, 'यह बंधन दिखावटी नहीं, बल्कि दिल से वास्तविक है. दोनों को सम्मान और प्यार चाहिए, और मैंने भी वैसा ही बनने की कोशिश की.' 

‘सितारे जमीन पर’ की सफलता

आमिर की हालिया फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को दर्शकों से खूब तारीफ मिल रही है. यह फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की थीम पर आधारित है और विशेष बच्चों की कहानी को संवेदनशीलता से पेश करती है. फिल्म में आमिर का अभिनय और प्रोडक्शन दोनों सराहा जा रहा है. इसके अलावा, वह ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ नजर आएंगे.