menu-icon
India Daily

Ankita Lokhande Pregnant: शादी के 4 साल बाद प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? 'लाफ्टर शेफ्स 2' में एक्ट्रेस ने खुद दी फैंस को गुड न्यूज!

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार खबर है कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. अंकिता ने यह गुड न्यूज रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर दी, जिसके बाद उनके फैंस उत्साह से भर गए हैं. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता ने मजेदार अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ankita Lokhande Pregnant
Courtesy: social media

Ankita Lokhande Pregnant: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार खबर है कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. अंकिता ने यह गुड न्यूज रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट पर दी, जिसके बाद उनके फैंस उत्साह से भर गए हैं. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता ने मजेदार अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया.

शादी के 4 साल बाद प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे?

'लाफ्टर शेफ्स 2' में अंकिता अपने पति और बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ नजर आ रही हैं. इस जोड़ी ने अपनी शानदार केमिस्ट्री और मजेदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है. प्रोमो में दिखाया गया कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अंकिता के साथ मस्ती कर रहे थे. वह एक डिश छीनकर भागने लगे, जिसके बाद अंकिता ने उन्हें पीछा करते हुए कहा, "मैं प्रेग्नेंट हूं, ज्यादा भाग नहीं सकती!" यह सुनकर कृष्णा हैरान रह गए और मजाक में पूछा, "सच में?" अंकिता की मुस्कान और शरमाने वाले अंदाज ने सभी को हंसा दिया.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस खबर को 'बेस्ट न्यूज' बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अगर यह सच है, तो अंकिता और विक्की के लिए बहुत खुशी की बात है!" वहीं, कुछ फैंस को लगता है कि यह शो के प्रोमो के लिए मजाक भी हो सकता है. अंकिता और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की थी और तब से उनकी जोड़ी को खूब प्यार मिल रहा है.

ऑफिशियल स्टेटमेंट का फैंस कर रहे इंतजार

'लाफ्टर शेफ्स 2' जल्द ही अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. इस शो में अंकिता के अलावा कई मशहूर हस्तियां जैसे रुबीना दिलैक, करण कुंद्रा, और एल्विश यादव भी शामिल हैं. अंकिता की यह घोषणा शो को और भी रोमांचक बना रही है. फैंस अब यह जानने को बेताब हैं कि क्या यह खबर सच है या शो का हिस्सा. अंकिता की प्रेग्नेंसी की पुष्टि के लिए सभी उनकी ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं.