menu-icon
India Daily

Diljit Dosanjh: ‘सरदार जी 3’ विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा जवाब की सुन्न रह गए FWICE

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की कास्टिंग को लेकर भारी विरोध के बाद इसे भारत में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diljit Dosanjh
Courtesy: Social Media

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की कास्टिंग को लेकर भारी विरोध के बाद इसे भारत में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया गया है. यह विवाद 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ गया, और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग की है.

23 जून को ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें हनिया आमिर नजर आईं. ट्रेलर में उनकी मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर एक नई जंग छेड़ दी है. FWICE ने इसे ‘राष्ट्र-विरोधी’ कृत्य बताते हुए दिलजीत और फिल्म के मेकर पर भारत में काम करने पर बैन लगाने की घोषणा की. FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, 'दिलजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करके भारतीय भावनाओं का अपमान किया है.' संगठन ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से फिल्म को प्रमाणन न देने की मांग की.

दिलजीत दोसांझ का जवाब

विवाद पर पहली बार बोलते हुए दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को बताया, 'जब हमने यह फिल्म फरवरी में शूट की थी, तब भारत-पाकिस्तान के बीच सब कुछ सामान्य था. उसके बाद पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसी घटनाएं हुईं, जो हमारे कंट्रोल से बाहर थीं.' उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर ने भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया, क्योंकि उनका बहुत पैसा लगा है. दिलजीत ने कहा, 'मैं निर्माताओं के फैसले का समर्थन करता हूं. जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब कोई विवाद नहीं था.'

फिल्म के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर कहा, 'फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले पूरी हो चुकी थी. हम अपने देश के साथ एकजुट हैं और संवेदनशील माहौल को देखते हुए भारत में फिल्म या इसका प्रचार सामग्री रिलीज नहीं करेंगे.” इसके बावजूद, फिल्म 27 जून को विदेशों में, खासकर पाकिस्तान, यूके, कनाडा और मध्य पूर्व में रिलीज होगी.

पाकिस्तान में रिलीज पर बवाल

‘सरदार जी 3’ की पाकिस्तान में रिलीज की खबर ने भारतीय फैंस में नाराजगी बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे ‘विश्वासघात’ बताया. एक यूजर ने लिखा, 'राष्ट्र पहले आता है, दिलजीत ने गलत किया.” लाहौर, कराची और इस्लामाबाद जैसे शहरों में फिल्म के शो की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.