menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का पहला गाना रिलीज, 'गुड फॉर नथिंग' में बच्चों को फुटबॉल सिखाते नजर आए एक्टर

आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का पहला गाना 'गुड फॉर नथिंग' रिलीज हो गया है. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गाने में आमिर खान कोच गुलशन के किरदार में नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sitaare Zameen Par
Courtesy: X (Twitter)

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का पहला गाना 'गुड फॉर नथिंग' रिलीज हो गया है. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गाने में आमिर खान कोच गुलशन के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक अनोखे और जोशीले अंदाज में बच्चों के एक समूह को प्रेरित करते दिख रहे हैं. गाने के बोल और इसकी एनर्जेटिक बीट्स दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रही हैं.

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का पहला गाना रिलीज

'गुड फॉर नथिंग' में बच्चों को फुटबॉल सिखाते नजर आए एक्टर

 

'गुड फॉर नथिंग' गाना फिल्म के थीम को बखूबी दर्शाता है, जिसमें आमिर अपने किरदार के जरिए उन बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं, जिन्हें समाज 'नाकारा' समझता है. गाने में बच्चों का उत्साह और आमिर का मजेदार अंदाज इसे खास बनाता है. गाने की कोरियोग्राफी और रंग-बिरंगे विजुअल्स बच्चों और बड़ों, दोनों का ध्यान खींच रहे हैं. इस गाने को संगीतकार जोड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया है, जबकि गीतकार प्रसून जोशी ने इसके बोल लिखे हैं.

'सितारे जमीन पर' में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म आमिर की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' की सीक्वल नहीं है, बल्कि यह एक नई कहानी है, जो बच्चों की भावनाओं और उनके सपनों को केंद्र में रखती है. आमिर इस फिल्म में न सिर्फ एक्टर बल्कि प्रोड्यूसर भी हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस, आमिर खान प्रोडक्शन्स ने इस प्रोजेक्ट को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

सोशल मीडिया पर गाने को लेकर तारीफों का सिलसिला हुआ शुरू

फैंस इस गाने को देखकर पहले से ही फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर गाने को लेकर तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया है. एक यूजर ने लिखा, "आमिर फिर से कुछ अलग और दिल को छूने वाला लेकर आए हैं." फिल्म में आमिर और जेनेलिया की जोड़ी भी नई लग रही है और दर्शक उनके बीच की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं. 'सितारे जमीन पर' एक इमोशनल और प्रेरणादायक कहानी होने का वादा करती है, जो हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी.