menu-icon
India Daily

Cannes 2025: कान्स में जान्हवी कपूर के लुक पर लट्टू हुई 'सास', फोटो पोस्ट कर शिखर पहाड़िया की मां ने यूं लुटाया प्यार

जान्हवी ने कान्स में डिजाइनर तरुण ताहिलियानी और अनामिका खन्ना के कस्टम-मेड आउटफिट्स में जलवा बिखेरा. उनके ब्लश पिंक और पिस्ता हरे रंग के गाउन ने भारतीय कला को वैश्विक मंच पर बखूबी फ्लॉन्ट किया. फैशन क्रिटिक्स ने उनके लुक को उनकी मां, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के स्टाइल से जोड़ा, जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Cannes 2025
Courtesy: X (Twitter)

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपने शानदार अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. उनकी फिल्म 'होमबाउंड' के प्रीमियर के लिए रेड कार्पेट पर उतरीं जान्हवी ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने फैशन सेंस से भी सुर्खियां बटोरीं. इस मौके पर उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की मां स्मृति शिंदे भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक न सकीं. स्मृति ने सोशल मीडिया पर जान्हवी की तस्वीर शेयर करते हुए उनके लुक को 'शानदार' बताया और ढेर सारा प्यार लुटाया.

कान्स में जान्हवी कपूर के लुक पर लट्टू हुई 'सास'

जान्हवी ने कान्स में डिजाइनर तरुण ताहिलियानी और अनामिका खन्ना के कस्टम-मेड आउटफिट्स में जलवा बिखेरा. उनके ब्लश पिंक और पिस्ता हरे रंग के गाउन ने भारतीय कला को वैश्विक मंच पर बखूबी फ्लॉन्ट किया. फैशन क्रिटिक्स ने उनके लुक को उनकी मां, दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के स्टाइल से जोड़ा, जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए. स्मृति शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम पर जान्हवी की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "कान्स में तुमने कमाल कर दिया, बेटी!" उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी.

janhvi kapoor

janhvi kapoor X (Twitter)

शिखर पहाड़िया भी जान्हवी के इस खास पल में उनके साथ मौजूद थे. उन्होंने जान्हवी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए हार्ट और तारीफ भरे इमोजी के साथ लिखा, "वाह! कमाल हो तुम!" शिखर के इस प्यार भरे अंदाज ने एक बार फिर उनके और जान्हवी के रिश्ते की चर्चाओं को हवा दी. जान्हवी की बहन खुशी कपूर और दोस्त ओरी भी कान्स में उनकी हौसला-अफजाई के लिए पहुंचे थे, जिससे यह मौका और भी खास बन गया.

फैंस से भी मिली तारीफ

'होमबाउंड' को कान्स के 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में चुना गया है और फिल्म को मार्टिन स्कॉर्सेसे जैसे दिग्गज का समर्थन प्राप्त है. जान्हवी और उनके को-स्टार ईशान खट्टर की यह फिल्म उनके करियर का एक और मील का पत्थर साबित हो रही है. फैंस अब जान्हवी के अगले प्रोजेक्ट्स, जैसे सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और परम सुंदरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.