menu-icon
India Daily

दीपिका पादुकोण को झटका! संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' से निकाला बाहर? जानें आखिर क्या है माजरा

खबरों के मुताबिक उन्हें प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर कर दिया गया है. इस फिल्म में दीपिका की जोड़ी प्रभास के साथ बनने वाली थी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित थे. लेकिन अब बताया जा रहा है कि दीपिका और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच कुछ मुद्दों पर बात बिगड़ गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Deepika Padukone Removed From Spirit
Courtesy: X (Twitter)

Deepika Padukone Removed From Spirit: दीपिका पादुकोण को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खबरों के मुताबिक उन्हें प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर कर दिया गया है. इस फिल्म में दीपिका की जोड़ी प्रभास के साथ बनने वाली थी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित थे. लेकिन अब बताया जा रहा है कि दीपिका और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच कुछ मुद्दों पर बात बिगड़ गई, जिसके चलते यह फैसला लिया गया. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक कंफर्मेशन नहीं हुआ है.

संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' से निकाला बाहर? 

रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका ने फिल्म के लिए कुछ शर्तें रखी थीं, जिनमें 8 घंटे की शूटिंग, जिसमें 6 घंटे का वास्तविक शूटिंग समय और 20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस के साथ-साथ प्रॉफिट शेयर की मांग शामिल थी. इसके अलावा उन्होंने तेलुगु में डायलॉग बोलने से भी मना कर दिया था. ये शर्तें डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को स्वीकार्य नहीं थीं, जिन्हें अपनी फिल्मों में पूर्ण नियंत्रण और लंबे शूटिंग शेड्यूल के लिए जाना जाता है. इन असहमतियों के बाद संदीप ने दीपिका को फिल्म से हटाने का फैसला किया और अब नई अभिनेत्री की तलाश शुरू कर दी है.

'स्पिरिट' एक हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. यह फिल्म पैन-इंडिया रिलीज के लिए तैयार की जा रही है और इसमें प्रभास एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे. दीपिका का किरदार एक मजबूत और लेयरड रोल बताया जा रहा था, जिसके लिए वह पहले उत्साहित थीं. लेकिन उनकी शर्तों और डायरेक्टर के विजन में टकराव के कारण यह सहयोग अब टूट गया है.

बेटी दुआ के जन्म के बाद ब्रेक पर हैं दीपिका

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद फिल्मों से ब्रेक लिया था. वह 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास के साथ नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब फैंस इस खबर से हैरान हैं और नई लीड एक्ट्रेस को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. संदीप रेड्डी वांगा की अगली कदम और फिल्म की कास्टिंग पर सबकी नजरें टिकी हैं.