menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर चमके आमिर खान की किस्मत के सितारे, सातवें दिन सितारे जमीन पर ने कमाए मोटे नोट

Sitaare Zameen Par Collection Day 7: सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 20 जून 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत रही है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सातवें दिन तक ₹89.15 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sitaare Zameen Par box office collection day 7
Courtesy: Social Media

Sitaare Zameen Par Collection Day 7: आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा सितारे जमीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. 20 जून 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत रही है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सातवें दिन तक ₹89.15 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. यह फिल्म 2007 की सुपरहिट तारे जमीन पर का एक सीक्वल है. 

सितारे जमीन पर ने रिलीज के पहले दिन ₹10.7 करोड़ की शुरुआत की थी, जो उम्मीद के मुताबिक धीमी थी. लेकिन दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 88.79% की उछाल के साथ ₹20.2 करोड़ कमाए, जो इसका अब तक का सबसे बड़ा एकल-दिवसीय कलेक्शन है. रविवार को भी फिल्म ने ₹27.25 करोड़ का शानदार प्रदर्शन किया. वीकेंड के बाद वीकडेज़ में कलेक्शन में मामूली गिरावट देखी गई. सातवें दिन गुरुवार को फिल्म ने ₹6.75 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन किया. कुल मिलाकर, फिल्म ने अब तक ₹89.15 करोड़ का कारोबार किया है.

सनी देओल की जाट को पीछे छोड़ा

सितारे जमीन पर ने सनी देओल की फिल्म जाट के ₹88.26 करोड़ के नेट कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा, फिल्म अब अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 (₹92.53 करोड़) को टक्कर देने की राह पर है. यह उपलब्धि आमिर खान की वापसी को और भी खास बनाती है, खासकर उनकी पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (2022) के बॉक्स ऑफ़िस पर असफल होने के बाद.

सितारे जमीन पर एक बास्केटबॉल कोच गुलशन अरोड़ा की प्रेरक कहानी है, जिसे नशे में गाड़ी चलाने (DUI) के मामले में कोर्ट द्वारा न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों की बास्केटबॉल टीम को प्रशिक्षित करने की सजा दी जाती है. यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि दर्शकों को भावनात्मक रूप से भी जोड़ती है. फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा उनकी पत्नी की भूमिका में हैं. इसके अलावा, अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे युवा कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. यह फ़िल्म 2018 की स्पेनिश फिल्म कैंपियोन्स की रीमेक है.

राष्ट्रपति भवन में विशेष स्क्रीनिंग

फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में राष्ट्रपति भवन में इसकी विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फिल्म देखी और मेकर्स ने इस मौके की तस्वीरें साझा करते हुए इसे अविस्मरणीय अनुभव बताया.