menu-icon
India Daily

दिलजीत दोसांझ पर निशाना साध बुरे फंसे गुरु रंधावा, हुए ट्रोल तो उठाया इतना बड़ा कदम

Guru Randhawa: गुरु रंधावा ने सरदार जी 3 विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है. गुरु ने एक रहस्यमयी ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हर तरह ट्रोल होने के बाद, गुरु ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Guru Randhawa
Courtesy: Social Media

Guru Randhawa: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने सरदार जी 3 विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है. गुरु ने एक रहस्यमयी ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हर तरह ट्रोल होने के बाद, गुरु ने अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया. इस घटना ने फैंस को हैरान कर दिया और कई सवाल खड़े कर दिए.

गुरु रंधावा ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर एक नोट साझा किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'चाहे आप पूरी तरह विदेशी हो जाएं, लेकिन अपने देश के साथ विश्वासघात न करें. जिस देश ने आपको सब कुछ दिया, उसके लिए बुरा न सोचें. भले आपकी नागरिकता अब भारतीय न हो, लेकिन आप यहीं पैदा हुए हैं. इस देश ने महान कलाकार दिए, हमें इस पर गर्व है. कृपया अपनी जन्मभूमि का सम्मान करें. यह सिर्फ एक सलाह है. विवाद शुरू न करें और भारतीयों को गुमराह न करें.' हालांकि, गुरु ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन नेटिजन्स ने इसे दिलजीत दोसांझ पर कटाक्ष माना. दिलजीत अपनी फिल्म सरदार जी 3 के कारण पहले ही विवादों में हैं.

लोगों का रिएक्शन

गुरु के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कई यूजर्स ने इसे 'क्षुद्र' और 'प्रचार का हथकंडा' करार दिया. कुछ ने कहा कि गुरु, दिलजीत के विवाद का फायदा उठाकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. आलोचनाओं का दौर शुरू हुआ और गुरु को ट्रोल किया गया. इसके बाद, गुरु ने बिना कोई सफाई दिए अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया. फैंस अब यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर गुरु ने ऐसा क्यों किया.

सरदार जी 3 का विवाद क्या है?

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर भी हैं. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के बाद यह ट्रेलर विवादों में घिर गया. खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह मुद्दा और संवेदनशील हो गया. फिल्म के मेकर्स ने सफाई दी कि सरदार जी 3 की शूटिंग मौजूदा स्थिति से पहले पूरी हो चुकी थी. उन्होंने कहा, 'पहलगाम हमले के बाद किसी पाकिस्तानी कलाकार को साइन नहीं किया गया.' निर्माताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि यह फिल्म अब केवल भारत के बाहर रिलीज होगी.