Jagannath Rath Yatra 2025: ओडिशा का पवित्र शहर पुरी भव्य रथ यात्रा उत्सव मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है. यहां लाखों लोग भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की यात्रा में भाग लेने के लिए एक साथ इक्ट्ठा होते हैं. इस दौरान भगवान जगन्नाथ का रथ पुरी की सड़कों पर खींचा जाता है.
रथ यात्रा के समय सभी कुछ सुचारू तरीके से हो इसके लिए स्थानीय पुलिस और नागरिक प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर दी है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक, श्री अरबिंद पाधी ने कहा, "महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से, हम पूरी तरह से तैयार हैं. सेवक हमारी मदद कर रहे हैं और एक सुचारू और सफल रथ यात्रा के लिए सभी योजनाएं तैयार हैं."
जब सुबह की सभी रस्में पूरी हो जाएंगी तो शाम 4 बजे रथ खींचने का काम शुरू होगा. भारत के अलग-अलग हिस्सों और यहां तक की विदेशों से भी भक्त आना शुरू हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि गुरुवार शाम तक लगभग 1 लाख लोग पुरी पहुंच चुके थे. इनमें से कुछ भक्त इतने भाग्यशाली रहे जिन्हें नबजौबन दर्शन देखने का मौका मिला. यहां तीनों देवता 15 दिनों के अंदर अपने युवा रूप में प्रकट हुए.
इस दौरान लोग काफी ज्यादा तादाद में इक्ट्ठा होते हैं जिसके चलते सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. केंद्रीय सशस्त्र बलों की 8 कंपनियों समेत लगभग 10,000 पुलिस कर्मी ड्यूटी पर हैं. पहली बार पूरे आयोजन पर नजर रखने के लिए एक यूनिफाइड कमांड और कंट्रोल सेंटर लगाए गए हैं.
पुरी और उसके आसपास, कोणार्क की सड़क समेत 275 से ज्यादा एआई-आधारित सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनएसजी, पुलिस ड्रोन, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और तोड़फोड़ विरोधी दल के स्नाइपर भी पूरी तरह एक्टिव हैं. भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और समुद्री पुलिस समुद्र तट पर कड़ी नजर रख रही है.