menu-icon
India Daily

Ozzy Osbourne Death: हॉलीवुड के दिग्गज सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न का 76 की उम्र में निधन, बॉलीवुड के इन स्टार्स ने जताया दुख

ब्लैक सब्बाथ बैंड के लीड सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने 22 जुलाई 2025 को आधिकारिक बयान जारी कर इस दुखद खबर की पुष्टि की. इस खबर ने पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों को झकझोर दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ozzy Osbourne Death
Courtesy: social media

Ozzy Osbourne Death: हेवी मेटल म्यूजिक के दिग्गज और ब्लैक सब्बाथ बैंड के लीड सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके परिवार ने 22 जुलाई 2025 को आधिकारिक बयान जारी कर इस दुखद खबर की पुष्टि की. इस खबर ने पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों को झकझोर दिया. बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

हॉलीवुड के दिग्गज सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न का 76 की उम्र में निधन

रणवीर सिंह ने ओजी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तस्वीर शेयर की. उन्होंने टूटे दिल, प्रार्थना और गिटार इमोजी के साथ अपनी भावनाएं जाहिर कीं और बैकग्राउंड में ओजी का मशहूर गाना 'जॉम्बी स्टॉम्प' जोड़ा. वहीं कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने इसे 'बेहद दुखद नुकसान' बताया. वीर ने लिखा, 'आह, बहुत दुख हुआ. यह एक बड़ा नुकसान है.' 

Ozzy Osbourne Death

Ozzy Osbourne Death social media

ओजी ऑस्बॉर्न, जिन्हें 'प्रिंस ऑफ डार्कनेस' कहा जाता था, ने ब्लैक सब्बाथ के साथ हेवी मेटल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनकी अनोखी आवाज और बिंदास अंदाज ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर किया. हाल ही में जुलाई 2025 में बर्मिंघम में हुए उनके आखिरी कॉन्सर्ट 'बैक टू द बिगिनिंग' में उन्होंने 'मामा आई एम कमिंग होम' गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

बॉलीवुड के अलावा, हॉलीवुड सितारों ने भी ओजी को याद किया. जेसन मोमोआ ने लिखा, 'लव यू ओजी, आपकी आत्मा को शांति मिले.' एडम सैंडलर ने कहा, 'वह सबसे बिंदास रॉक स्टार थे.' ओजी के निधन ने उनके प्रशंसकों को गहरा दुख पहुंचाया है. एक फैन ने लिखा, 'ओजी ने म्यूजिक की दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया. उनकी आवाज अमर रहेगी.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vir Das (@virdas)

ओजी का पार्किंसन रोग से लंबा संघर्ष रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उनकी जिंदादिली और म्यूजिक के प्रति जुनून ने लाखों लोगों को प्रेरित किया. सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उनकी यादों, गानों और कॉन्सर्ट के पलों को शेयर कर रहे हैं, जो उनकी विरासत को और भी मजबूत करते हैं.