menu-icon
India Daily

Rajesh Keshav Health Update: लाइव इवेंट में अचानक मंच पर गिरे राकेश केशव, हॉस्पिटल में भर्ती, जानें एक्टर की अब कैसी है हालत?

मशहूर अभिनेता राकेश केशव की हालत गंभीर है. रविवार रात को कोच्चि में एक लाइव इवेंट के दौरान वह अचानक मंच पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिल्म निर्माता प्रथाप जयलक्ष्मी ने फेसबुक पर उनकी सेहत की जानकारी शेयर की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rajesh Keshav Health Update
Courtesy: social media

Rajesh Keshav Health Update: मलयालम सिनेमा और टेलीविजन के मशहूर अभिनेता राकेश केशव की हालत गंभीर है. रविवार रात को कोच्चि में एक लाइव इवेंट के दौरान वह अचानक मंच पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिल्म निर्माता प्रथाप जयलक्ष्मी ने फेसबुक पर उनकी सेहत की जानकारी शेयर की.

रिपोर्ट्स के अनुसार राकेश केशव को कार्डियक अरेस्ट पड़ा, जिसके बाद वह बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत कोच्चि के लीकशोर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने के लिए तत्काल एंजियोप्लास्टी की. फिलहाल में वह वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनके हृदय की कार्यक्षमता में सुधार हुआ है, लेकिन मस्तिष्क पर थोड़ा असर पड़ा है. अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद जरूरी हैं.

लाइव इवेंट में अचानक मंच पर गिरे राकेश केशव

राकेश केशव, जिन्हें 'आरके' के नाम से भी जाना जाता है, मलयालम टेलीविजन के एक पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने डिज्नी, स्टार, सन और जी जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए कई रियलिटी और टॉक शो होस्ट किए हैं. इसके अलावा उन्होंने मलयालम सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी है. उनकी फिल्मों में 'ब्यूटीफुल', 'त्रिवेंद्रम लॉज', 'होटल कैलिफोर्निया', 'नी-ना' और 'थट्टम पुरथ अच्युथन' शामिल हैं. उनकी मंच पर उपस्थिति और दर्शकों से गहरा जुड़ाव उन्हें खास बनाता है.

फैंस कर रहे ठीक होने की दुआ

राकेश के गिरने की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. प्रथाप जयलक्ष्मी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमारा प्यारा राकेश, जिसने मंच पर अपनी ऊर्जा से सबका दिल जीता, अब चुपचाप मशीनों के सहारे सांस ले रहा है. हमें उसकी हिम्मत पर भरोसा है. आपकी प्रार्थनाएं और प्यार उसे वापस ला सकते हैं.' राकेश के परिवार, दोस्तों और प्रशंसक उनके ठीक होने की दुआ कर रहे है.