menu-icon
India Daily

Gunmaaster G9: 'धंधे से दूधवाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं...', इमरान हाशमी की धांसू फिल्म 'गनमास्टर G9' का हुआ ऐलान, सामने आई पहली झलक

अभिनेता इमरान हाशमी, निर्देशक आदित्य दत्त और संगीतकार हिमेश रेशमिया दो दशक बाद एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं. इस बार वे लेकर आ रहे हैं एक धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'गनमास्टर जी9'. इस फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट और हुनर मुकुट कर रहे हैं. फिल्म की पहली झलक से ही पता चला रहा है कि यह एक्शन से भरपूर होने वाली है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Gunmaaster G9
Courtesy: social media

Gunmaaster G9: बॉलीवुड में एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है 'आशिक बनाया आपने' की हिट तिकड़ी! अभिनेता इमरान हाशमी, निर्देशक आदित्य दत्त और संगीतकार हिमेश रेशमिया दो दशक बाद एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं. इस बार वे लेकर आ रहे हैं एक धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'गनमास्टर जी9'. इस फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट और हुनर मुकुट कर रहे हैं. फिल्म की पहली झलक से ही पता चला रहा है कि यह एक्शन से भरपूर होने वाली है. 

इमरान हाशमी की धांसू फिल्म 'गनमास्टर G9' का हुआ ऐलान

'गनमास्टर जी9' में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ होंगे जेनेलिया डिसूजा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक सिंह जैसे प्रतिभाशाली कलाकार. यह फिल्म न केवल अपने दमदार अभिनय के लिए, बल्कि हिमेश रेशमिया के कर्णप्रिय संगीत और आदित्य दत्त के कुशल निर्देशन के लिए भी चर्चा में है. 'आशिक बनाया आपने' की सफलता के बाद फैंस इस तिकड़ी से फिर से जादू बिखेरने की उम्मीद कर रहे हैं.

'धंधे से दूधवाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं...'

फिल्म की शूटिंग मुंबई में मानसून के बाद शुरू होगी, जिसके बाद उत्तराखंड में एक लंबा शूटिंग शेड्यूल होगा. उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां और रोमांचक लोकेशन्स इस एक्शन फिल्म को और भी आकर्षक बनाएंगी. निर्माताओं ने बताया कि यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इमरान हाशमी के नए अवतार को देखने को लिए फैंस कर रहे इंतजार

'गनमास्टर जी9' में एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन का एक शानदार मिश्रण होगा. इमरान हाशमी के फैंस उनके इस नए अवतार को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जेनेलिया और अपारशक्ति जैसे सितारों की मौजूदगी इस फिल्म को और भी खास बनाती है. दीपक मुकुट और हुनर मुकुट की प्रोडक्शन कंपनी इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड है और इसे एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाने की पूरी कोशिश में है.

सोशल मीडिया पर 'गनमास्टर जी9' को लेकर चर्चा शुरू

फिल्म की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर 'गनमास्टर जी9' को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन के मामले में, बल्कि कहानी और प्रस्तुति में भी एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगी. 2026 की रिलीज का इंतजार अब और भी रोमांचक हो गया है.