menu-icon
India Daily

25 करोड़ से अधिक टिकटें बिकीं, कमाई के मामले में आरआरआर और बाहुबली को छोड़ा पीछे, फिर भी इस फिल्म को क्यों मिला फ्लॉप टैग

यह भारतीय फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये कमाए. 25 करोड़ से ज़्यादा टिकटें बिकने के बावजूद इसे फ्लॉप करार दिया गया. चलिए जानते हैं कि यह कौन सी फिल्म है?

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sholay Film
Courtesy: social media

Sholay Film: भारतीय सिनेमा ने कई तरह की फ़िल्में दी हैं. इनमें से कुछ ब्लॉकबस्टर साबित हुईं, तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं. ऐसी ही एक भारतीय फिल्म ने अपनी रिलीज के समय अच्छा परफॉर्म नहीं किया, लेकिन बाद में इसने खूब ध्यान खींचा और सफल रही. यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई और बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये की कमाई की.

25 करोड़ से अधिक टिकटें बिकीं

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और अन्य कलाकार थे. हम रमेश सिप्पी की फिल्म शोले की बात कर रहे हैं जो बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपए कमाए. रिपोर्ट के अनुसार शोले ने अपने शुरुआती दौर में भारत में अनुमानित 15 करोड़ टिकट बेचे. फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया और घरेलू बाजार में इसे 3 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा. सोवियत संघ में इसकी शुरुआती रिलीज के दौरान 48 मिलियन टिकटें बिकीं और कुल मिलाकर 60 मिलियन टिकटें बिकीं.

कमाई के मामले में आरआरआर और बाहुबली को छोड़ा पीछे

फिल्म की पहली रिलीज के दौरान यूरोप, उत्तरी अमेरिका और मध्य पूर्व में कुल 60 मिलियन टिकटें बिकीं. रिपोर्ट के अनुसार, कुल दर्शकों की संख्या 25 करोड़ से अधिक थी. एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित बाहुबली 2: द कन्क्लूजन को दुनिया भर में 15 करोड़ लोगों ने देखा, जबकि उनकी आरआरआर को 6 करोड़ का कम फ़ुटफ़ॉल मिला. शोले 1975 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हुई थी और कथित तौर पर 3 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी थी.

फिर भी इस फिल्म को क्यों मिला फ्लॉप टैग

फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी. फिल्म की शुरूआत पहले दिन धीमी रही, जबकि आलोचक इसके असफल होने की भविष्यवाणी कर रहे थे. फिल्म ने गति पकड़ी और रविवार को टिकट बिक्री में उछाल आया. इस फ़िल्म ने 15 करोड़ रुपए कमाए और मुग़ल-ए-आज़म को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई. शोले में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.