फिल्मों के अलावा डिनो मोरिया कहां से करते हैं मोटी कमाई? ये है इनकम सोर्स
Antima Pal
2025/06/06 18:05:31 IST
डिनो मोरिया कहां से करते हैं मोटी कमाई?
इसी बीच हम आपको उनकी लग्जरी लाइफ और नेटवर्थ से रूबरू करवा रहे हैं.
Credit: Social Media मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
डिनो मोरिया ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.
Credit: Social Media'प्यार में कभी-कभी' का मिला था ऑफर
इसी दौरान उन्हें फिल्म 'प्यार में कभी-कभी' का ऑफर मिला और उनकी एक्टिंग सफर शुरू हुआ.
Credit: Social Media'राज' से मिला रातोंरात स्टारडम
डिनो मोरिया को फिल्म 'राज' से रातोंरात स्टारडम मिला था.
Credit: Social Media बिजनेस में भी एक्टर रखते हैं मजबूत पकड़
एक्टर आज एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं.
Credit: Social Media बिजनेस से आता है कमाई का बड़ा हिस्सा
उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा अब फिल्मों से नहीं, बल्कि उनके बिजनेस से आता है.
Credit: Social Media 'कूल माल' नाम की चलाते है कंपनी
डिनो मोरिया क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ 'कूल माल' नाम की मर्चेंडाइजिंग कंपनी चलाते है.
Credit: Social Mediaकंपनी से होती है मोटी कमाई
इस कंपनी से डिनो मोरियो को तगड़ी कमाई होती है, इसके अलावा एक्टर का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है.
Credit: Social Media