menu-icon
India Daily

बिग बॉस के घर से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले से कुछ दिन पहले BB ने दिखाया बाहर का रास्ता

फिनाले में कुछ ही दिन पहले बिग बॉस ने शो की सबसे चर्चित और मजबूत कंटेस्टेंट, शिल्पा शिरोडकर, को घर से बाहर कर दिया है. अपने एविक्शन के दौरान शिल्पा भावुक दिखीं और उन्होंने सभी से विदाई ली.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shilpa Shirodkar
Courtesy: Social Media

Shilpa Shirodkar: बिग बॉस 18 के फिनाले में कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन शो के फैंस को एक बड़ा झटका तब लगा जब ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले मिडवीक एविक्शन हुआ. इस चौंकाने वाले मोड़ में, शो की सबसे चर्चित और मजबूत कंटेस्टेंट, शिल्पा शिरोडकर, को घर से बाहर कर दिया गया. मंगलवार रात, बिग बॉस के घर में सभी सात बचे हुए कंटेस्टेंट्स को मिडवीक एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया था. वोटों और गेम के दूसरे कारकों के आधार पर, शिल्पा को शो से एलिमिनेट कर दिया गया. अपने एविक्शन के दौरान शिल्पा भावुक दिखीं और उन्होंने सभी से विदाई ली.

शिल्पा का शो से बाहर होना न केवल दर्शकों के लिए बल्कि उनके साथी कंटेस्टेंट के लिए भी एक बड़ा झटका था. उनके जाने से बिग बॉस के घर की एक्टिविटी में बड़ा बदलाव आने की संभावना है.

मीडिया ने शिल्पा और विवियन पर साधा निशाना

कुछ दिन पहले, शो में पहुंचे मीडियावालों ने शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के गेमप्ले पर सवाल उठाए थे. उन्होंने शिल्पा से पूछा था कि क्या वह सिर्फ करण और विवियन के बीच 'पेंडुलम' बनकर रह गई हैं, या उनका शो में कोई असली योगदान है. मीडिया ने विवियन डीसेना पर भी यह आरोप लगाया कि वह शो में सिर्फ चैनल का समर्थन प्राप्त करने वाले कंटेस्टेंट हैं और उनका खेल उतना मजबूत नहीं है जितना दर्शाया गया है. इस तरह की आलोचनाओं ने दर्शकों के बीच इन कंटेस्टेंट्स की पॉपुलैरिटी पर असर डाला.

शिल्पा शिरोडकर की बिग बॉस फीस

शिल्पा शिरोडकर, जो 1989 में फिल्म 'भ्रष्टाचार' से मशहूर हुईं, बिग बॉस 18 में अपने फैंस का मनोरंजन करती रही हैं. अपने करियर में उन्होंने हम, खुदा गवाह, आंखें, और गोपी किशन जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. बिग बॉस 18 में शिल्पा की फीस हर एपिसोड 2.5 लाख रुपये थी, जो उन्हें सीजन के हाई-पेड कंटेस्टेंट्स में से एक बनाती है. उनकी कुल संपत्ति करीब 237 करोड़ रुपये है.शिल्पा के बाहर होने के बाद, बिग बॉस 18 के घर में अब सिर्फ छह कंटेस्टेंट्स बचे हैं. फिनाले में उनका प्रदर्शन और दर्शकों का समर्थन यह तय करेगा कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन जीतता है.

शिल्पा का एविक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ फैंस ने इसे अन्याय बताया, तो वहीं कुछ ने इसे शो की 'रियलिटी' का हिस्सा माना.