menu-icon
India Daily

Shilpa Shirodkar Car Accident: 'बिग बॉस 18' फेम शिल्पा शिरोडकर की कार का हुआ भयानक एक्सीडेंट, जानें अब कैसी है हालत?

बिग बॉस 18 की प्रतियोगी शिल्पा शिरोडकर के साथ बुधवार, 13 अगस्त 2025 को मुंबई में एक डरावना हादसा हुआ. उनकी कार को एक सिटीफ्लो बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा. शुक्र है कि इस हादसे में शिल्पा और उनके स्टाफ को कोई चोट नहीं आई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shilpa Shirodkar Car Accident
Courtesy: social media

Shilpa Shirodkar Car Accident: बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस 18 की प्रतियोगी शिल्पा शिरोडकर के साथ बुधवार, 13 अगस्त 2025 को मुंबई में एक डरावना हादसा हुआ. उनकी कार को एक सिटीफ्लो बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा. शुक्र है कि इस हादसे में शिल्पा और उनके स्टाफ को कोई चोट नहीं आई. अभिनेत्री ने इस घटना के बाद मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की और सोशल मीडिया पर बस कंपनी की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर किया.

शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त और कांच टूटा हुआ दिखाई दे रहा है. उन्होंने बस के नंबर प्लेट की फोटो भी पोस्ट की. अपने पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, 'आज एक सिटीफ्लो बस ने मेरी कार को टक्कर मार दी. कंपनी के प्रतिनिधि, मिस्टर योगेश कदम और मिस्टर विलास मांकोटे कह रहे हैं कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि ड्राइवर की जिम्मेदारी है. ये लोग कितने निर्दयी हैं? एक ड्राइवर कितना कमा सकता है!' 

Shilpa Shirodkar Car
Shilpa Shirodkar Car social media

इंस्टाग्राम पर शेयर की हादसे की तस्वीरें

शिल्पा ने मुंबई पुलिस को धन्यवाद दिया, जिन्होंने बिना किसी परेशानी के उनकी शिकायत दर्ज की. हालांकि उन्होंने बस कंपनी पर आरोप लगाया कि वे इस घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'शुक्र है, मेरा स्टाफ सुरक्षित है, लेकिन कुछ भी हो सकता था.' शिल्पा ने कंपनी से इस मामले में संपर्क करने की अपील भी की.

मुंबई पुलिस को कहा धन्यवाद

बता दें कि शिल्पा शिरोडकर, जो 90 के दशक में 'खुदा गवाह', 'आंखें', और 'मृत्युदंड' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, जल्द ही तेलुगु फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी. यह एक पैन-इंडिया सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जो अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के रहस्यों पर आधारित है. इसके अलावा वे वेब सीरीज 'शंकर- द रिवॉल्यूशनरी मैन' में आदि शंकराचार्य की मां अरंबा की भूमिका निभा रही हैं.