menu-icon
India Daily

Coolie X Review: ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? कुली का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर क्या बोले दर्शक? X पर आई यूजर्स के रिव्यू की बाढ़

फिल्म 'कुली' आज, 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों के शुरुआती रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Coolie X Review
Courtesy: social media

Coolie X Review: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' आज, 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था. रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों के शुरुआती रिएक्शन सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि 'कुली' को देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है.

'कुली' में रजनीकांत मुख्य किरदार 'देवा' के रूप में नजर आ रहे हैं, जो एक पूर्व मजदूर है और अपने दोस्त की रहस्यमयी मौत के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखता है. फिल्म में नागार्जुन खलनायक साइमन के रूप में हैं, जबकि आमिर खान का कैमियो दहा के किरदार में चर्चा में है. श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र, और सौबिन शाहिर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. अनिरुद्ध रविचंदर का बैकग्राउंड म्यूजिक और गाने फिल्म का एक बड़ा आकर्षण हैं.

दर्शकों का रिएक्शन

सोशल मीडिया, खासकर एक्स पर, दर्शकों ने फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद अपने विचार शेयर किए हैं. कई फैंस ने रजनीकांत के स्टाइल और एक्शन सीक्वेंस की जमकर तारीफ की है.

एक यूजर ने लिखा, 'रजनी सर का स्वैग और अनिरुद्ध का बीजीएम कमाल का है. थिएटर्स में सीटियां बज रही हैं!' कुछ ने फिल्म को 'मास एंटरटेनर' करार दिया, खासकर पहले हाफ और इंटरवल ब्लॉक को सराहा.

हालांकि कुछ दर्शकों को फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले में कमी महसूस हुई. एक यूजर ने लिखा, 'हाइप के मुकाबले कहानी थोड़ी कमजोर है, और आमिर खान का कैमियो निराश करता है.' कुछ ने क्लाइमेक्स को प्रेडिक्टेबल और लंबा बताया. फिर भी रजनीकांत के फैंस के लिए यह फिल्म एक विजुअल ट्रीट है.

बता दें कि 'कुली' ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी. ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. लंबे स्वतंत्रता दिवस वीकेंड के साथ, यह फिल्म ग्लोबली रिव्यू पर 200 करोड़ रुपये पार कर सकती है.

 अगर आप रजनीकांत के फैन हैं और मास एक्शन, स्टाइलिश सीक्वेंस, और थिएट्रिकल अनुभव पसंद करते हैं, तो 'कुली' आपके लिए है. हालांकि अगर आप गहरी कहानी की उम्मीद रखते हैं, तो यह फिल्म आपको थोड़ा निराश कर सकती है. टिकट बुक करने से पहले इन रिएक्शन्स को ध्यान में रखें और थिएटर में रजनीकांत का जादू देखने के लिए तैयार रहें.


Icon News Hub