Coolie Release Video: महीनों की चर्चा और प्रमोशन के बाद, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ ही फिल्म का स्वागत किसी त्योहार से कम नहीं रहा. मुंबई के एक थिएटर में तड़के सुबह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस रजनीकांत के चेहरे वाली टी-शर्ट पहनकर स्क्रीन के सामने जमकर डांस करते दिख रहे हैं.
कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित मुकुंदा थिएटर के बाहर भी माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा. फिल्म के पहले दिन, पहले शो के लिए पहुंचे दर्शक ढोल-ताशों की थाप पर झूमते नजर आए. थिएटर के बाहर रजनीकांत का एक बड़ा सा कटआउट और 'राजनीति के 50 साल' लिखे पोस्टर ने माहौल को और खास बना दिया.
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में फैंस ने फिल्म की रिलीज को धार्मिक अंदाज में सेलिब्रेट किया. महिलाओं ने सिर पर फूल रखकर अनुष्ठान किया, वहीं पुरुष ढोल की थाप पर नाचते हुए फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करते दिखाई दिए.
#WATCH | Fans celebrate the release of actor Rajinikanth starrer movie ‘Coolie’ at a theatre in Mumbai. pic.twitter.com/Ti4731Towq
— ANI (@ANI) August 14, 2025Also Read
- Independence Day 2025: आज रात से दिल्ली-NCR के ये रास्ते रहेंगे बंद, यहां होगा डायवर्जन; देखें पूरी लिस्ट
- War 2 X Review: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा, ‘वॉर 2’ देख बंट गए फैंस, दिए ऐसे रिव्यू
- चेन्नई ने ठुकराया राजस्थान रॉयल्स का ऑफर, संजू सैमसन को इन खिलाड़ियों के साथ नहीं करेगी ट्रेड
कुली बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से कड़ी टक्कर के बावजूद, फिल्म के 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है. एडवांस बुकिंग में कुली ने भारत में पहले ही लगभग 30 करोड़ रुपये और विदेशों में 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
VIDEO | Bengaluru, Karnataka: Fans gather outside Mukunda theatre to watch first day, first show of superstar Rajinikanth's new movie 'Coolie'.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025
The film is directed by Lokesh Kanagaraj, known for projects such as 'Kaithi', Leo' and 'Aviyal'. Backed by Sun Pictures, 'Coolie' also… pic.twitter.com/ZSM8v47eWe
रजनीकांत के साथ फिल्म में नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन विक्रम फेम लोकेश कनगराज ने किया है, जो अपने मास-एक्शन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.
यह माहौल और फैंस का जोश साफ दिखाता है कि रजनीकांत की पॉपुलैरिटी समय के साथ और गहरी होती जा रही है, और कुली एक बार फिर बॉक्स ऑफिस इतिहास में नया अध्याय जोड़ने को तैयार है.