menu-icon
India Daily

बिना इजाजत नहीं यूज कर पाएंगे शिल्पा शेट्टी की तस्वीर, पर्सनैलिटी प्रोटेक्शन राइट्स के लिए कोर्ट पहुंची एक्ट्रेस

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी तस्वीरों, नाम और इमेज के गैर कानूनी इस्तेमाल के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में पर्सनैलिटी प्रोटेक्शन राइट्स की याचिका दायर की है. कई वेबसाइट्स द्वारा उनकी मॉर्फ्ड तस्वीरें और वीडियो इस्तेमाल करने पर उन्होंने सख्त कदम उठाया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Shilpa Shetty -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी पहचान और इमेज की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. पब्लिक फिगर्स अक्सर अपनी तस्वीरों और व्यक्तित्व के गलत इस्तेमाल का सामना करते हैं, और अब शिल्पा ने इसी खतरे को देखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में आधिकारिक रूप से मामला दर्ज कराया है. यह कदम न सिर्फ उनकी पर्सनैलिटी प्रोटेक्शन राइट्स को मजबूत करता है, बल्कि भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त संदेश भी देता है.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कई वेबसाइट्स ने शिल्पा शेट्टी की तस्वीरों का इस्तेमाल अलग-अलग प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए किया है. यह सब उनकी अनुमति के बिना हुआ, जो सीधा उनके पर्सनैलिटी राइट्स और रेप्युटेशन का उल्लंघन है. इतना ही नहीं, शिल्पा की मॉर्फ्ड तस्वीरें और वीडियो भी जांच के दायरे में आए हैं. 

शिल्पा की कानूनी टीम ने दिया बयान

शिल्पा शेट्टी की तरफ से केस फाइल करने वाली एडवोकेट सना रईस खान ने इस मामले पर कहा, 'मिस शिल्पा शेट्टी ने दशकों की मेहनत से अपनी रेप्युटेशन बनाई है. कोई भी एंटिटी बिना इजाजत उनके नाम या इमेज का इस्तेमाल नहीं कर सकती. उनकी पहचान का गैर कानूनी कमर्शियल इस्तेमाल उनकी मेहनत और इज्जत पर सीधा हमला है.

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी प्लेटफॉर्म शिल्पा की पहचान का इस्तेमाल करके कमर्शियल फायदा नहीं उठा सकता और इस गलत प्रैक्टिस को रोकने के लिए ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है.

पब्लिक फिगर्स के लिए बढ़ती चुनौती

डिजिटल दुनिया में मॉर्फ्ड तस्वीरों और वीडियो का चलन बढ़ गया है. इसकी वजह से कई पब्लिक फिगर्स को अपनी इमेज को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है. खासकर बिना अनुमति के प्रमोशनल कंटेंट के लिए उनकी तस्वीरें इस्तेमाल करना न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि कानूनी अपराध भी है.

शिल्पा का यह कदम बताता है कि अब सेलिब्रिटीज अपने पर्सनैलिटी राइट्स के प्रति ज्यादा जागरूक हो रहे हैं और किसी भी गलत गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करने वाले.शिल्पा की याचिका से दो बड़ी बातें सामने आती हैं. पहली यह कि उनका नाम, इमेज और पहचान किसी भी ब्रांड या वेबसाइट के लिए फ्री में इस्तेमाल होने वाली चीजें नहीं हैं. दूसरी, अदालत का आदेश मिलने पर अब इन डिफेंडेंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाही हो सकती है. यह केस आगे चलकर अन्य पब्लिक हस्तियों के लिए एक मिसाल बन सकता है और डिजिटल स्पेस में अनियमितताओं को रोकने में मदद करेगा.