menu-icon
India Daily

शादीशुदा कुमार सानू संग लिव इन में थीं कुनिका सदानंद, कैसे टूटा रिश्ता? 30 साल बाद उगला सच

कुनिका सदानंद ने 30 साल बाद पहली बार स्वीकार किया कि वह कभी शादीशुदा कुमार सानू के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं. बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि रिश्ता क्यों टूटा और उन्हें आज भी इस रिश्ते पर कोई पछतावा नहीं है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kunickaa Sadanand Love Story -India Daily
Courtesy: Kunickaa Sadanand Love Story -India Daily

मुंबई: बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस और पॉलिटिकल फेस कुनिका सदानंद लगातार सुर्खियों में हैं. शो में कई बार उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्सों का जिक्र किया था, लेकिन अब बाहर आने के बाद उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है जिसने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. 30 साल बाद उन्होंने पहली बार स्वीकार किया है कि वह कभी सिंगर कुमार सानू के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं.

शो में कुनिका ने नीलम, गौरव और फरहाना से बातचीत के दौरान अपने पुराने रिश्तों का जिक्र किया. उनका कहना है कि वह इन किस्सों को दूसरों को सीमाएं समझाने के लिए शेयर कर रही थीं.

अपने रिश्तों पर क्या बोलीं कुनिका सदानंद

अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात करते हुए कुनिका ने कहा, 'मैं बताना चाहती थी कि ज्यादा उम्मीद न रखना या लोगों को खुश करने में न लगे रहना, ये बातें मैंने जानबूझकर नहीं कहीं. मैं किसी को नीचा दिखाना नहीं चाहती थी. जहां तक मेरे रिश्तों की बात है वो उस वक्त सही थे. ' उनका कहना है कि उस दौर में वह जो महसूस करती थीं, वह उनके लिए बिल्कुल सही था.

कुमार सानू संग रिश्ते पर कुनिका सदानंद

मीडिया से बातचीत में कुनिका ने कहा कि उन्होंने लगभग तीन दशकों तक अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा. उन्होंने बताया, 'जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ तब वह कानूनी तौर पर शादीशुदा थे. लेकिन अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे. हम दोनों साथ रहते थे. उस समय मैं भी शादीशुदा नहीं थी.' कुनिका ने आगे बताया कि बाद में कुमार सानू का किसी और के साथ रिश्ता बन गया और उसी समय उन्होंने भी यह रिश्ता खत्म कर दिया.

सलमान खान भी जानते थे इस रिश्ते की कहानी

कुनिका ने बताया कि सलमान खान को उनके रिश्तों के बारे में पहले से पता था क्योंकि वह अक्सर सेट पर साथ काम करते थे और बातें सुन लेते थे. उन्होंने कहा, 'मीडिया मुझसे सवाल करती थी तो मैं सब स्वीकार कर लेती थी. सलमान को पता था कि मुझे किस पर क्रश था और किसके साथ मेरा असली रिश्ता था.' उनका कहना है कि इंडस्ट्री के लोग एक दूसरे की निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं, क्योंकि सभी एक दूसरे के साथ लंबा समय बिताते हैं.