मुंबई: बॉलीवुड के हैंडसम और स्टाइलिश एक्टर्स में शुमार अर्जुन रामपाल आज 53 साल के हो चुके हैं. 26 नवंबर 1972 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मे अर्जुन ने अपनी जनरेशन के कई एक्टर्स की तरह सुपरस्टार स्टेटस तो नहीं हासिल किया, लेकिन अपनी दमदार मौजूदगी और आकर्षक लुक्स की वजह से उन्होंने इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई. मॉडलिंग से लेकर फिल्मी दुनिया तक, उनका सफर उतार चढ़ाव से भरा रहा. इसके साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर खबरों में रही है.
अर्जुन रामपाल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल ने एक पार्टी के दौरान अर्जुन को देखा था और उनके लुक्स से बेहद प्रभावित होकर उन्हें मॉडलिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था.
फिल्मी सफर की बात करें तो अर्जुन को सबसे पहले फिल्म मोक्ष ऑफर हुई थी लेकिन इसकी शूटिंग में काफी समय लग गया. इस बीच उन्होंने प्यार इश्क और मोहब्बत साइन कर ली थी जो 2001 में रिलीज हुई. अर्जुन की स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को प्रभावित किया और उन्हें धीरे धीरे फिल्मों में मजबूत किरदारों का मौका मिलता गया. वह न सिर्फ रोमांटिक बल्कि निगेटिव रोल्स में भी नजर आए और अपनी एक्टिंग से पसंद किए गए.
अर्जुन की पर्सनल लाइफ उनके करियर जितनी ही चर्चा में रही है. फिल्मों में आने से पहले ही साल 1998 में उन्होंने सुपरमॉडल मेहर जेसिया से शादी कर ली थी. दोनों ने मिलकर खूबसूरत परिवार बनाया और दो बेटियों महिका और मायरा के माता पिता बने.
हालांकि समय के साथ रिश्ते में दूरियां आने लगीं और 21 साल बाद 2019 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया. तलाक के बाद भी दोनों ने बेटियों की जिम्मेदारियों को मिलकर संभाला और हमेशा आपसी सम्मान बनाए रखा.
तलाक के बाद अर्जुन की जिंदगी में दक्षिण अफ्रीका की मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स आईं. दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में हैं. दिलचस्प बात यह है कि अर्जुन गैब्रिएला से लगभग 15 साल बड़े हैं. गैब्रिएला 38 साल की हैं और मॉडलिंग इंडस्ट्री में पहचान रखती हैं. दोनों बिना शादी किए ही दो बेटों के माता पिता बन चुके हैं. साल 2019 में उनके बड़े बेटे अरिक का जन्म हुआ और जुलाई 2023 में उनके छोटे बेटे आरिव ने जन्म लिया. अर्जुन का यह रिश्ता लगातार चर्चा में रहता है लेकिन दोनों हमेशा एक दूसरे के लिए सपोर्टिव नजर आते हैं.
अर्जुन रामपाल चार बच्चों के पिता हैं लेकिन उनकी फिटनेस और लुक्स आज भी पहले की तरह ही आकर्षक हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने परिवार और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां साझा करते रहते हैं.