menu-icon
India Daily

नहीं रहीं 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

Shefali Jariwala Death: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह टीवी शो बिग बॉस 13 में भी शामिल हुई थीं. इस दुखद खबर की पुष्टि बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने की.

Shilpa Shrivastava
नहीं रहीं 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

Shefali Jariwala Death: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह टीवी शो बिग बॉस 13 में भी शामिल हुई थीं. इस दुखद खबर की पुष्टि बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली को 27 जून की रात को दिल का दौरा पड़ा. शेफाली को उनके पति और तीन अन्य लोग तुरंत अस्पताल ले गए. लेकिन जब वे अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने कहा कि उनकी पहले ही मौत हो चुकी है. 

अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट ने बताया कि शेफाली को मृत अवस्था में लाया गया ता. इसके बाद उनके शव को आगे की प्रक्रिया के लिए कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया. 

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी मौत:

एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, शेफाली को बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया, जो अंधेरी में स्टार बाजार के सामने है. बताया जा रहा है कि जब उन्हें हॉस्पिटल लाया गया तब उनकी मौत हो चुकी थी. उस समय उनके पति और दोस्त उनके साथ थे. जब उन्होंने और जानकारी मांगी तो प्रभारी डॉक्टर विजय लुल्ला ने कहा कि वह इस मामले के बारे में और जानकारी शेयर नहीं कर सकते.

शेफाली की मौत की खबर सुनकर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग सदमे में हैं. एली गोनी, राजीव अदातिया, मोनालिसा और दिव्यांका त्रिपाठी जैसी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया. जहां एली ने RIP लिखा, तो राजीव ने लिखा, "यह बहुत दुखद है." इस खबर पर कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा है.