Shefali Jariwala Dies: 'कांटा लगा' गाने और 'बिग बॉस 13' से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया. 42 साल की शेफाली के निधन की खबर ने उनके फैंस और मनोरंजन जगत को शॉक्ड कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार शेफाली पिछले 15 साल से मिर्गी की बीमारी से जूझ रही थीं और उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेजा गया है. उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी को अस्पताल के बाहर गमगीन हालत में देखा गया.
'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला की हार्ट अटैक से मौत!
शेफाली जरीवाला का निधन 40 की उम्र वाली महिलाओं में हृदय संबंधी समस्याओं के बढ़ते खतरे को दिखाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि 40 की उम्र में महिलाएं कई तनावों का सामना करती हैं, जैसे करियर, परिवार और सामाजिक दबाव. ये तनाव, खराब जीवनशैली, नींद की कमी और हार्मोनल बदलावों के साथ मिलकर हृदय रोगों का खतरा बढ़ा सकते हैं. भले ही कोई व्यक्ति बाहर से फिट नजर आए, लेकिन तनाव और अनदेखी स्वास्थ्य समस्याएं अचानक हार्ट अटैक का कारण बन सकती हैं.
क्यों 40 साल के बाद हाई रिस्क पर होती हैं महिलाएं?
अचानक कार्डियक अरेस्ट का मतलब है अनियमित दिल की धड़कनों के कारण दिल के विद्युत आवेगों का अचानक बंद हो जाना. दिल अचानक रक्त पंप करना बंद कर देता है, जिससे मस्तिष्क और अन्य महत्वपूर्ण अंगों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो व्यक्ति की कुछ ही मिनटों में मौत हो जाती है.
थकान, सांस लेने में तकलीफ इन दिक्कतों को ना करें नजरअंदाज
महिलाओं में हृदय रोग के लक्षण पुरुषों से अलग हो सकते हैं. जहां पुरुषों में सीने में दर्द आम है, वहीं महिलाओं में थकान, सांस लेने में तकलीफ, या पेट में असहजता जैसे लक्षण दिख सकते हैं, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. 40 की उम्र के बाद मेनोपॉज के करीब हार्मोनल बदलाव भी हृदय स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं. विशेषज्ञ नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, व्यायाम, और तनाव प्रबंधन की सलाह देते हैं.
'कांटा लगा' गाने से रातोंरात की शोहरत हासिल
शेफाली ने 2002 में 'कांटा लगा' गाने से रातोंरात शोहरत हासिल की थी. इसके बाद 'नच बलिए' और 'बिग बॉस 13' में उनकी मौजूदगी ने उन्हें और लोकप्रिय बनाया. 2014 में पराग त्यागी से उनकी शादी हुई थी और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. शेफाली की फिटनेस उनके सोशल मीडिया पर साफ झलकती थी.