Renuka Swamy Murder Case: कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा के प्रशंसक रेणुका स्वामी की हत्या के मामले में बड़े खुलासे हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उनकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है. रिपोर्ट में ये कहा गया है कि उसे मरने से पहले बिजली के झटके दिए गए थे. शव की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि उसके शरीर में गंभीर चोट है, कान कटे हुए हैं और उसके गुप्तांगों पर चोट है.
बता दें 33 साल के ऑटो चालक रेणुका स्वामी का शव 9 जून को बेंगलुरु के फ्लाईओवर के पास मिला था. पुलिस, ने दावा किया कि रेणुकास्वामी को अभिनेता के निर्देश पर अपहरण मारा गया है. इसके पीछे कारण ये है कि उसने पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश भेजे थे.
रेणुका स्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसपर लकड़ी के डंडों से हमला किया गया था. कई गंभीर चोटों के कारण उसका काफी खून बहा और उसकी मौत हो गई. क्राइम ब्रांच की तस्वीरों में रेणुका स्वामी की पीठ, हाथ और छाती पर गंभीर चोट नजर आ रही हैं. उसके कान काट लिए गए हैं. ये भी सामने आया है कि रेणुका स्वामी को लात मारने से उसके अंडकोष फट गए हैं और उसका मुंह भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
पुलिस ने पूरे मामले में दर्शन और पवित्रा गौड़ा सहित 15 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ समय पहले दर्शन के अनेकल फार्म हाउस में काम करने वाले एक व्यक्ति की आत्महत्या कर ली थी. अब इस केस को खोलने की तैयारी भी हो रही है. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस को अगर लगता है कि इस केस को दोबारा खोलने की जरूरत है तो राज्य सरकार सहमति दे देगी.
पुलिस के अनुसार, रेणुका स्वामी द्वारा पवित्रा गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे गए थे. क्योंकि उसे लगता था कि दर्शन और उसकी पत्नी के रिश्ते पवित्रा के कारण खराब हुए हैं. दावा किया जा रहा है कि अभिनेता को इसे लेकर गुस्सा आ गया और उसने फैन क्लब के सदस्यों के जरिए रेणुका स्वामी की हत्या करा दी. कथित तौर पर इसके लिए दर्शन ने चार आरोपियों को 5-5 लाख रुपये भी दिए थे.