menu-icon
India Daily

गिरफ्तारी के बाद शर्मिष्ठा पनोली को कोलकाता की कोर्ट में किया गया पेश, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने से जुड़ा है मामला

कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार देर रात गुरुग्राम में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शर्मिष्ठा पनोली को एक कथित सांप्रदायिक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया. इस वीडियो ने ऑनलाइन व्यापक विवाद और आक्रोश को जन्म दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Sharmistha Panoli on Operation Sindoor
Courtesy: x

Sharmistha Panoli on Operation Sindoor: कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार देर रात गुरुग्राम में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शर्मिष्ठा पनोली को एक कथित सांप्रदायिक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं शनिवार को उन्हें कोलकाता की एक कोर्ट में पेश किया गया. इस वीडियो ने ऑनलाइन व्यापक विवाद और आक्रोश को जन्म दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. शर्मिष्ठा पनोली पुणे की 22 साल की कानून की छात्रा है. उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने "ऑपरेशन सिंदूर" पर बॉलीवुड हस्तियों की चुप्पी की आलोचना की थी.

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली, और कई यूजर्स ने उन पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया. वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोलिंग और धमकी भरे संदेशों का सामना करना पड़ा. पनोली ने विवाद बढ़ने पर वीडियो को हटा दिया और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.  उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में 15 मई को बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा, "मेरा कभी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था." हालांकि, तब तक कोलकाता में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी थी. 

कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शर्मिष्ठा और उनके परिवार को कई बार कानूनी नोटिस भेजे गए, लेकिन जवाब न मिलने पर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. इसके बाद उन्हें शुक्रवार रात गुरुग्राम में हिरासत में लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पनोली को गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाया गया. 

उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(ए) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर कार्य), 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान), और 353(1)(सी) (सार्वजनिक शरारत को उकसाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शर्मिष्ठा पनोली का पक्ष

विवाद के बाद, पनोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को निजी कर लिया और अन्य सोशल मीडिया हैंडल से सभी पोस्ट हटा दिए। उनकी कानूनी टीम का कहना है कि वह गिरफ्तारी की वैधता को चुनौती देगी और प्रक्रियागत अनियमितताओं का हवाला देगी। उनकी माफी को संदर्भ में देखने की मांग भी की जा रही है। पनोली को 31 मई को कोलकाता की अदालत में पेश किया जाएगा, जहां मामले की आगे की सुनवाई होगी।

सोशल मीडिया पर बंटी राय

यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. #ReleaseSharmishta और #ArrestSharmishta जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.