menu-icon
India Daily

Shah Rukh Khan की उम्र को लेकर आनंद महिंद्रा ने कही ऐसी बात, किंग खान ने भी दिया तगड़ा जवाब

SRK Reply To Anand Mahindra Tweet: हाल ही में बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शाहरुख खान से जुड़ा एक ट्वीट किया है, जिसके बाद खुद किंग खान ने उन्हें जवाब भी दिया. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Shah Rukh Khan की उम्र को लेकर आनंद महिंद्रा ने कही ऐसी बात, किंग खान ने भी दिया तगड़ा जवाब

नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान अपने ट्रेलर रिलीज के साथ ही चर्चा में बना हुआ है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. हाल ही में जब इस फिल्म का नया गाना जिंदा बंदा रिलीज किया गया, तो 57 साल के शाहरुख का डांस देख हर कोई हैरान रह गया. इस गाने में किंग खान के हर मूव ने इंटरनेट पर आग लगाई है. इसी बीच बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने भी शाहरुख खान के इसी गाने और डांस मूव्स को लेकर एक ट्वीट किया.

यह भी पढ़ें- राजकुमार राव की वेब सीरीज Guns and Gulaabs का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सतीश कौशिक को देख भावुक हुए फैंस 

आनंद महिंद्रा का ट्वीट

आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपने दिलचस्प ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में जब शाहरुख की फिल्म जवान का नया गाना जिंदा बंदा उनकी नजर में आया तो वह खुद को इसपर रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए. आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर गाने के वीडियो को ट्वीट करते हुए शाहरुख की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, 'ये हीरो 57 साल का है? इनकी उम्र ग्रेविटी प्रोसेस को भी मात दे रही है. ये दूसरों से ज्यादा जिंदादिल हैं. बंदा हो तो ऐसा.'

 

शाहरुख खान का जवाब

वहीं, आनंद महिंद्रा के ट्वीट को देख शाहरुख खान ने भी तुरंत ही उन्हें काफी बेहतरीन रिप्लाई दिया. एक्टर ने लिखा, 'जिंदगी बहुत छोटी और तेज है सर, बस इसके साथ बने रहने की कोशिश कर रहा हूं. कोशिश कर रहा हूं और अधिक से अधिक लोगों को एंटरटेन कर सकूं... हंसें, रोएं... या उड़ें... उम्मीद है कि कुछ लोग स्टार्स के साथ स्विम कर सकें. खुशी के कुछ पलों के सपने देखें.'

यह भी पढ़ें-  ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड्स

जवान की रिलीज डेट

बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का जिंदा बंदा सॉन्ग यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इतना ही नहीं, इसके वीडियो पर अबतक 45 मिलियन व्यूज से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं. बात करें फिल्म की तो यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.