menu-icon
India Daily

KVS–NVS भर्ती 2025: 11 दिसंबर तक बढ़ी फॉर्म भरने की अंतिम तारीख, उम्मीदवारों को मिली बड़ी राहत

सीबीएसई ने केवीएस–एनवीएस भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी है. कुल 14,967 पदों पर भर्ती होनी है. उम्मीदवारों को समय पर आवेदन, दस्तावेज अपलोड और शुल्क भुगतान पूरा करना होगा.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
kvs india daily
Courtesy: social media

केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति में शिक्षक और नॉन-टीचिंग पदों पर नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत आई है. सीबीएसई ने केवीएस–एनवीएस भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

पहले अंतिम तिथि 4 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 11 दिसंबर 2025 (रात 11:50 बजे) कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने फॉर्म नहीं भरा था, उनके लिए यह अंतिम मौका है. परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगी.

भर्ती में कुल 14,967 पद

केवीएस–एनवीएस भर्ती 2025 के तहत कुल 14,967 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें केवीएस के 9126 और एनवीएस के 5841 पद शामिल हैं. इन पदों में प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी, पुस्तकालयाध्यक्ष, पीआरटी और विभिन्न नॉन-टीचिंग पोस्ट शामिल हैं. परीक्षा प्रक्रिया सीबीएसई द्वारा संचालित की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले पोस्ट के अनुसार योग्यता और आयु सीमा अवश्य पढ़ें.

तीन चरणों में पूरा करना होगा फॉर्म

ऑनलाइन आवेदन तीन हिस्सों में पूरा होगा- पहले रजिस्ट्रेशन, फिर आवेदन फॉर्म भरना और अंत में शुल्क भुगतान. उम्मीदवारों को सीबीएसई, केवीएस या एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होने के बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. अंत में शुल्क भुगतान होते ही कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करना जरूरी है.

श्रेणी के आधार पर अलग-अलग फीस

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और पूर्व–सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा, उन्हें केवल 500 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा. अन्य अभ्यर्थियों के लिए शुल्क पद के अनुसार 1200 रुपये से 2300 रुपये तक है. शुल्क समय पर न भरने पर आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा, इसलिए भुगतान की रसीद सुरक्षित रखना जरूरी है.

आवेदन में जरूरी दस्तावेज और फोटो सिग्नेचर की शर्तें

उम्मीदवारों को स्कैन फोटो और सिग्नेचर तय आकार में अपलोड करने होंगे. इसके अलावा 10वीं, 12वीं, स्नातक और संबंधित शिक्षण योग्यता के प्रमाण–पत्र, जाति प्रमाण–पत्र (यदि लागू हो), मोबाइल नंबर और सक्रिय ईमेल आईडी अनिवार्य हैं. गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द हो जाएगा.

अभ्यर्थियों को समय से तैयारी करने की सलाह

सीबीएसई ने परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को निर्धारित की है, ऐसे में अभ्यर्थियों को अब आवेदन के साथ-साथ तैयारी पर भी ध्यान देना चाहिए. यह भर्ती देश भर के सरकारी स्कूलों में स्थायी पदों पर नियुक्ति का मौका देती है, इसलिए प्रतियोगिता कड़ी रहने वाली है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि उम्मीदवार सिलेबस और पिछली परीक्षाओं के पैटर्न के अनुसार अभ्यास शुरू करें.