menu-icon
India Daily

'मैंने उनसे पूछा कि क्या वह...', पीएम मोदी को अपनी लिमोजिन कार में बैठाने पर पुतिन का बड़ा खुलासा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत यात्रा के दौरान एक इंटरव्यू में भारत-रूस व्यापार, रक्षा सहयोग और पीएम मोदी के साथ लिमोजिन राइड पर बात की. उन्होंने ऊर्जा व्यापार की स्थिरता और दोनों देशों के भरोसेमंद रिश्तों को रेखांकित किया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'मैंने उनसे पूछा कि क्या वह...', पीएम मोदी को अपनी लिमोजिन कार में बैठाने पर पुतिन का बड़ा खुलासा
Courtesy: PM MODI

दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक भारतीय चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत-रूस संबंधों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने ऊर्जा व्यापार, प्रतिबंधों के प्रभाव, रक्षा समझौतों और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भरोसेभरे रिश्तों पर अपनी राय साझा की.

खासकर SCO बैठक के दौरान हुई उनकी लिमोज़िन राइड, जिसे लेकर काफी चर्चा रही थी, उस पर पुतिन ने पहली बार विस्तार से बताया. इस इंटरव्यू ने दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग को नए नजरिए से समझने का मौका दिया.

 ऊर्जा व्यापार पर पुतिन का भरोसा

पुतिन ने बताया कि इस साल के शुरुआती नौ महीनों में व्यापार मात्रा में मामूली गिरावट जरूर दर्ज हुई है, लेकिन ऊर्जा क्षेत्र में रिश्ते बिल्कुल स्थिर हैं. रूस से भारत को कच्चा तेल, पेट्रोलियम और खनिजों की आपूर्ति पिछले वर्षों की तुलना में लगभग समान स्तर पर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बाहरी प्रतिबंधों और दबावों के बावजूद दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग बाधित नहीं हुआ है.

 रक्षा सहयोग और तकनीक साझेदारी

S-400 और S-500 मिसाइल सिस्टम पर बात करते हुए पुतिन ने कहा कि भारत के साथ रक्षा संबंध सिर्फ व्यापारिक नहीं, बल्कि विश्वास पर आधारित हैं. उन्होंने जोर दिया कि रूस भारत को सिर्फ हथियार नहीं बेचता, बल्कि तकनीक भी साझा करता है. पुतिन के मुताबिक दोनों देशों के बीच भरोसे का स्तर साधारण साझेदारी से कहीं आगे है, जो भविष्य के रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाता है.

 ट्रम्प और वैश्विक दबाव पर टिप्पणी

इंटरव्यू में जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का जिक्र आया, तो पुतिन ने कहा कि वे शायद अच्छे इरादों से काम कर रहे होंगे, लेकिन रूस और भारत अपनी आर्थिक नीतियां स्वयं तय करते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो वे और न ही प्रधानमंत्री मोदी किसी भी बाहरी दबाव में निर्णय लेते हैं. उनका कहना था कि दोनों देश अपनी स्वतंत्र नीति पर चलते हैं.

भारत के विकास और 'मेक इन इंडिया' की सराहना

पुतिन ने भारत की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभर रहा है. उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल की प्रशंसा की और कहा कि भारत ने स्वतंत्रता के बाद से निरंतर विकास की दिशा में काम किया है. उनके मुताबिक, भारत का आत्मनिर्भर और तकनीक-आधारित भविष्य दुनिया को नई दिशा देगा.

लिमोजिन राइड पर दिलचस्प खुलासा

SCO बैठक के दौरान चर्चित लिमोजिन राइड को लेकर पुतिन ने कहा कि यह पूरी तरह अनौपचारिक था. उन्होंने बताया, “मेरी कार बाहर खड़ी थी, तो मैंने मोदी जी से पूछा कि क्या वे साथ चलना चाहेंगे. बस इतनी सी बात थी.” दोनों नेता लगभग 50 मिनट तक होटल पहुंचने के बाद भी कार में बातचीत करते रहे. उस समय अमेरिका ने भारत की रूस से तेल खरीद पर नए टैरिफ की घोषणा की थी, जिससे इस बातचीत की अहमियत और बढ़ गई.