Jawan On OTT: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का क्रेज धमने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म की आंधी ने न जाने कितनी ही फिल्मों को धराशायी कर दिया. बता दें कि फिल्म ने महज 7 दिनों में 600 करोड़ का आकड़ा भी पार कर लिया है. तो अब बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तहलका मचाने की तैयारी में है. दरअसल, खबरें आ रही हैं कि 'जवान' के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं. तो आइये जानते हैं कि इस फिल्म को आप कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अगले महीने नुपुर संग सात फेरे लेंगी आमिर खान की बेटी, वेन्यू से लेकर मेन्यू तक, जानें सबकुछ
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने लोगों को दीवाना बना रखा है. इस फिल्म की धुआंधार कमाई के बाद एक बार फिर बॉलीवुड की धाम जमती नजर आ रही है. बता दें कि आमतौर पर किसी भी फिल्म को रिलीज के 4 हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी जाती है, लेकिन जवान की कलेक्शन के हिसाब से उम्मीद है कि इसे लेट ही रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show देखने के लिए देने होंगे 4999 रुपये? कपिल ने बताया वायरल विज्ञापन का सच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने जवान के राइट्स खरीद लिए हैं. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के राइट्स तकरीबन 250 करोड़ में बिके हैं. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अक्टूबर की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है. फिलहाल फैंस 'जवान' की ओटीटी रिलीज की खबर जान काफी एक्साइटेड हैं.