menu-icon
India Daily
share--v1

Karachi To Noida Trailer: सीमा हैदर निकलीं रॉ एजेंट, 3 मिनट के वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

Karachi To Noida Trailer: ट्रेलर में जहां सीमा हैदर का नाम सायमा हैदर दिखाया गया है. वहीं गुलाम हैदर के किरदार में एहसान खान है. ट्रेलर रिलीज होने के कुछ मिनटों बाद ही इसको काफी ज्यादा लाइक्स और व्यूज मिल गए है. वहीं इसके डायलॉग जो कि काफी विवादित हैं.

auth-image
Priya Singh
Karachi To Noida Trailer: सीमा हैदर निकलीं रॉ एजेंट, 3 मिनट के वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

नई दिल्ली: सीमा हैदर और सचिन मीणा पर बनी फिल्म 'कराची टू नोएडा' का ट्रेलर सामने आ गया है जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. इस 3 मिनट के ट्रेलर को देख आप फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक हो जाएंगे. ट्रेलर में जहां सीमा हैदर का नाम सायमा हैदर दिखाया गया है. वहीं गुलाम हैदर के किरदार में एहसान खान है. ट्रेलर रिलीज होने के कुछ मिनटों बाद ही इसको काफी ज्यादा लाइक्स और व्यूज मिल गए है. वहीं इसके डायलॉग जो कि काफी विवादित हैं.

'कराची टू नोएडा' का ट्रेलर रिलीज

फिल्म के ट्रेलर में सीमा हैदर आईएसआई एजेंट नहीं बल्कि रॉ एजेंट के रूप में नजर आ रही हैं. जब इस बारे में पाकिस्तान को पता चला तो वहां पर खूब बवाल मचा. वहीं पाकिस्तान में इस बात का खुलासा होने से पहले ही सीमा भारत भागकर आ जाती है और पूरी तरह से भारत के रीति-रिवाजों को मानने लगती हैं और यहीं की होकर रह रहीं है.

जयंत सिन्हा ने फिल्म का किया निर्देशन

वहीं फिल्म के बारे में बात करें तो इसका निर्देशन जयंत सिन्हा ने किया है जबकि फिल्म को प्रोड्यूस अमित जानी और भारती सिंह ने किया है. 'कराची टू नोएडा' फिल्म में फरहीन फलर सीमा हैदर के किरदार में और  आदित्य राघव सचिन मीणा के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य कलाकारों की बात करें तो 'गदर 2' के मेजर मलिक रोहित चौधरी और याया खान मनोज बक्शी भी दिखाई दे रहे हैं.

सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत आईं थी और फिर यहीं आकर बस गई. सीमा की मानें तो उनकी और सचिन की दोस्ती पबजी गेम से हुई थी और फिर यही से इनकी बात होना शुरू हुई. आपको बता दें कि सीमा ने 13 मई को अवैध तरीके से काठमांडू से भारत में एंट्री ली जिसके बाद सचिन और सीमा को गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ भी हुई थी.