menu-icon
India Daily

Ganga Saptami 2024: गंगा सप्तमी आज, जानें आज क्या करें और क्या न करें?

Ganga Saptami 2024: सनातन धर्म में गंगा नदी को मां का दर्जा दिया गया है. मां गंगा की पूजा करना काफी शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है. माता का पूजन करने से जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. वहीं, इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है. 

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
maa ganga
Courtesy: pexels

Ganga Saptami 2024: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी के दिन गंगा सप्तमी मनाई जाती है. मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा धरती पर आई थीं. इस कारण इसको गंगा सप्तमी के नाम से जानते हैं. गंगा सप्तमी के दिन मां गंगा का पूजन काफी खास माना जाता है. 

माता गंगा के पूजन से दुख और कष्टों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही कई गुना फलों की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता गंगा सप्तमी के दिन स्नान दान-पुण्य करना काफी अच्छा माना जाता है. 

गंगा सप्तमी का शुभ मुहूर्त 

हिंदू पंचांग के अनुसार, 14 मई की सुबह 2:50 पर गंगा सप्तमी शुरू होगी. अगले दिन 15 मई की सुबह 4:19 तक यह रहने वाली है. इस साल वृद्धि यौग, रवि योग और करण योग समेत 3 शुभ संयोगों में गंगा सप्तमी मनाई जाएगी. 

गंगा सप्तमी पर करें ये काम 

गंगा सप्तमी के दिन गंगा माता का पूजन करें और माता गंगा की आरती करें. गंगा सप्तमी के दिन आप फलाहार व्रत भी कर सकते हैं. इस दिन गंगा नदी में स्नान काफी शुभ माना जाता है. इस दिन दान-पुण्य करना भी काफी अच्छा माना जाता है. गंगा सप्तमी के दिन भगवान भोलेनाथ और विष्णु का पूजन भी काफी फायदेमंद होता है. 

गंगा सप्तमी के दिन न करें ये काम

गंगा सप्तमी के दिन मांस-मदिरा और तामसिक भोजन न करें. इस दिन बुजुर्गों का सम्मान करें. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. अगर व्रत रखा है तो सोने से बचें और इस दिन लड़ाई-झगड़ा न करें. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.