Aaj Ka Rashifal: ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति व चाल से राशिफल का आकलन किया जाता है. आपके लिए दिन कैसा रहने वाला है. इसके बारे में आप अपने राशिफल से अंदाजा लगा सकते हैं. दिन के राशिफल के माध्यम से आप सतर्क हो सकते हैं.
आज के दिन शुक्र और बुध मेष राशि में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही गुरु व सूर्य वृषभ राशि में तो केतु कन्या राशि में विराजमान हैं. शनि अभी कुंभ राशि में मौजूद हैं. मंगल और राहु मीन राशि में विचरण कर रहे हैं. कर्क राशि में चंद्रमा विराजमान हैं. आइए राशिफल से जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.
आप किसी का भला करने जाते हैं और स्थिति विपरीत हो जाती है, सतर्कता से काम करें. कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए बड़ों की राय जरुर लें. आपके जिद्धी व्यवहार के चलते आपसी संबंध बिगड़ सकते हैं.
जो काम सहज ही निपट सकते हैं, उनको करने के लिए पूरी ताकत लगाना पड़ेगी. किसी चीज से समझौता करना पड़ सकता है. परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी. बादामी रंग के प्रयोग से ज्यादा लाभ होगा.
कार्यस्थल पर समझदारी से लिए गए निर्णय सफल रहेंगे. समाज में कुछ लोग आप का विरोध भी कर सकते हैं. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. संतान के विवाह संबंधी प्रस्ताव सार्थक होंगे.
जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने से सुकून मिलेगा. भवन की मरम्मत में धन लगेगा. पारिवारिक लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी. आजीविका के साधनों में कमी आ सकती है. संचित धन खर्च होगा.
राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय पक्षधर है. उन्नति के लिए और मेहनत करने की जरूरत है. अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलेगा. यात्रा निरस्त हो सकती है.
अपने चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है. अपने से बड़ों की बातों को सुनें उनके अनुभव आपके लिए लाभप्रद साबित होंगे. वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. व्यापारिक यात्रा संभव है.
मिश्रित फलदाई समय चल रहा है. किसी अनजान से संबंध स्थापित होंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उपयुक्त है. पद में वृद्धि के योग बन रहे हैं. कपड़े के व्यापार से जुड़े लोग आर्थिक लाभ को अर्जित करेंगे.
विशिष्ठ लोगों से मुलाकात से आत्मविश्वास में वृद्दि होगी. न्याय विभाग से जुड़े लोगों को असफलता का सामना करना पड़ेगा. किसी से दुश्मनी हो सकती है. प्रेम प्रसंग के चलते दुविधा में रहेंगे.
अपने दायित्वों को पूरा करने में लगे रहेंगे. किसी की इच्छा को पूरी करने के लिए स्वयं जोखिम न लें. कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे. कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण रहेगा.
अपने विवेक, बुद्धि से सभी कार्यों में अनुकूल फल प्राप्त कर सकेंगे. राजकीय महत्वाकांक्षा पूरी होगी. गुप्त विरोधियों से सावधान रहें. कार्यस्थल पर अपनी क्षमता से अधिक कार्य करना पड़ सकता है.
रुका पैसा मिल सकता है. कार्य कुशलता में वृद्धि होगी. संपत्ति संबंधी विवाद हल हो सकेंगे. सुख-शांति का वातावरण रहेगा. नौकरी में लाभ के योग बन रहे हैं. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो हाथ आए अवसर गवां देंगे.
किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास होना चाहिए. हिम्मत से आगे बढ़ें, सफलता मिलेगी. घरेलू खर्च बढ़ेगा. पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है. जल्दबाजी में गलत फैसले लेने से बचें.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.