Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने सरदार जी 3 के विवाद के बीच बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपनी पाकिस्तानी को-स्टार हानिया आमिर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और फिल्म से जुड़ी सभी पोस्ट अपने सोशल मीडिया से हटा दीं है. यह फिल्म, जिसमें दिलजीत दोसांझ अहम किरदार में हैं, 27 जून 2025 को विदेशों में रिलीज हुई, लेकिन भारत में इसका प्रदर्शन नहीं हो रहा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के कारण यह विवाद सुर्खियों में है.
सोशल मीडिया पर चर्चा तब शुरू हुई, जब एक रेडिट यूजर ने ‘लॉलीवुडस्पेस’ नामक इंस्टाग्राम पेज के हवाले से दावा किया कि नीरू ने सरदार जी 3 से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दीं और हानिया आमिर को अनफॉलो कर दिया. नीरू के इंस्टाग्राम फीड में अब फिल्म से संबंधित कोई फोटो या वीडियो नहीं दिख रहा. हालांकि, यह साफ नहीं है कि नीरू पहले हानिया को फॉलो करती थीं या नहीं. इस कदम ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, और कई लोग इसे विवाद से दूरी बनाने की कोशिश मान रहे हैं.
सरदार जी 3 एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर भूत शिकारी की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी यूके के एक प्रेतवाधित हवेली में असामान्य घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. नीरू बाजवा भी इसमें अहम किरदार निभा रही हैं. लेकिन फिल्म में हानिया आमिर की कास्टिंग ने विवाद खड़ा कर दिया. अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई, के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया. इसके बावजूद हानिया की मौजूदगी ने दर्शकों और संगठनों का गुस्सा भड़काया. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दिलजीत को ‘असंवेदनशील’ और ‘बेशर्म’ तक कहा.
विवाद बढ़ने पर सरदार जी 3 के मेकर्स ने 24 जून को एक बयान जारी किया. उन्होंने साफ किया कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले पूरी हो चुकी थी और इसके बाद किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को साइन नहीं किया गया. बयान में कहा गया, 'हम इस संवेदनशील समय में अपने देश और देशवासियों के साथ खड़े हैं. इसलिए, हमने भारत में फिल्म और इसके प्रचार सामग्री को रिलीज न करने का फैसला किया.' निर्माताओं ने यह भी बताया कि फिल्म केवल विदेशों में रिलीज होगी, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है.