Raveena Tandon Daughter: मुंबई में हाल ही में एक मजेदार घटना ने सबका ध्यान खींचा, जब बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन के बारे में पूछा गया. पैपराजी के साथ बातचीत के दौरान संजय दत्त का कन्फ्यूज्ड रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल जब पैपराजी ने राशा का जिक्र किया, तो संजय ने हैरानी से पूछा, "कौन राशा?" यह सुनकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि संजय और रवीना टंडन का सालों पुराना दोस्ताना रिश्ता है.
रवीना टंडन से दोस्ती लेकिन एक्ट्रेस की बेटी राशा को नहीं पहचानते संजय दत्त!
संजय दत्त और रवीना टंडन ने पिछले कुछ दशकों में कई फिल्मों में साथ काम किया है और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा चर्चा में रही है. दोनों की दोस्ती भी इंडस्ट्री में मशहूर है, इसलिए संजय का राशा को न पहचानना फैंस के लिए चौंकाने वाला था. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और नेटिजन्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स शुरू कर दिए.
मुंबई में पैपराजी के साथ बातचीत के दौरान संजय दत्त अपने बिंदास अंदाज में नजर आए. लेकिन जब राशा का नाम आया, तो उनका रिएक्शन देखने लायक था. उन्होंने हंसते हुए पूछा, "कौन राशा?" और फिर थोड़ा सोचने के बाद बात को हल्के-फुल्के अंदाज में टाल दिया. इस पल ने न सिर्फ पैपराजी को हंसाया, बल्कि फैंस को भी खूब गुदगुदाया.
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- "संजय दत्त का रिएक्शन तो लाजवाब है! रवीना की बेटी को नहीं पहचाना, ये तो मजेदार है." वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा- "बाबा को अपडेट चाहिए!" फैंस ने इस वीडियो को खूब शेयर किया और संजय के इस मासूम रिएक्शन की तारीफ की.
संजय दत्त का क्यूट अंदाज फैंस को आया पसंद
बता दें कि रवीना की बेटी राशा थडानी धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं. इस वाकये ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संजय दत्त का बेबाक अंदाज और उनका अनजाने में हुआ कन्फ्यूजन भी फैंस का दिल जीत लेता है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहा है.