Mithi River Scam: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया से मीठी नदी सफाई घोटाले में पूछताछ की, जिसमें 65 करोड़ रुपये की अनियमितताओं का आरोप है. यह घोटाला मुंबई की मीठी नदी को साफ करने और डिसिल्टिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जिसके तहत भारी वित्तीय हेराफेरी की बात सामने आई है. डिनो मोरिया का नाम इस मामले में तब उभरा, जब जांच के दौरान उनके और उनके भाई सेंटिनो मोरिया के मुख्य आरोपी केतन कदम के साथ कई फोन पर बातचीत का खुलासा हुआ.
मुंबई पुलिस ने की डिनो मोरिया से पूछताछ
सोमवार सुबह करीब 11 बजे डिनो EOW कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे इस मामले में उनकी भूमिका और संबंधों के बारे में सवाल किए गए. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या डिनो और उनके भाई को इस घोटाले की वित्तीय गतिविधियों की जानकारी थी. इस घोटाले में मुंबई नगर निगम को 65.54 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जांच में पाया गया कि नदी से कीचड़ और मलबा हटाने के लिए किराए पर ली गई मशीनों की कीमतें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई गईं और कई जगहों पर सफाई कार्य ही नहीं हुआ.
भाई के साथ EOW ऑफिस पहुंचे एक्टर
EOW ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें BMC के तीन अधिकारी, पांच ठेकेदार, तीन बिचौलिये और दो निजी कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हैं. मुख्य आरोपी केतन कदम और जय जोशी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच में यह भी सामने आया कि BMC अधिकारियों को सिंगापुर और दुबई की यात्राओं के लिए रिश्वत दी गई थी.
— ANI (@ANI) May 26, 2025
डिनो मोरिया, जो बॉलीवुड में 'राज', 'अक्सर' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस मामले में अभी तक आरोपी नहीं हैं, लेकिन उनकी भूमिका की जांच चल रही है. पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं और इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या उनकी बातचीत घोटाले से जुड़े लेन-देन तक सीमित थी. यह मामला मुंबई में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि मीठी नदी शहर की बाढ़ रोकथाम के लिए अहम है.