menu-icon
India Daily

Maa: रक्षक बनकर शैतानी आत्मा का विनाश करेगी 'मां', काजोल ने शेयर किया अपनी फिल्म का पहला दमदार पोस्टर

'मां' का पोस्टर सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें काजोल की तीखी नजरें और डरावना माहौल दर्शकों को एक रोमांचक कहानी का इशारा दे रहा है. पोस्टर के साथ काजोल ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी अनाउंस की, जिसने फैंस के बीच चर्चा और तेज कर दी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Maa Poster
Courtesy: social media

Maa Poster: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस काजोल ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' का पहला पोस्टर रिलीज कर फैंस में उत्साह जगा दिया है. यह फिल्म 'शैतान' यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें काजोल एक ऐसी मां के किरदार में नजर आएंगी, जो अपनी बेटी को दुष्ट शक्तियों से बचाने के लिए हर हद पार कर देती है. पोस्टर में काजोल का दमदार लुक देखने को मिला, जहां वह शैतान से आंखों में आंखें डालकर टक्कर लेती दिख रही हैं. इस रहस्यमयी और डरावने अंदाज ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है.

रक्षक बनकर शैतानी आत्मा का विनाश करेगी 'मां'

'मां' का पोस्टर सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें काजोल की तीखी नजरें और डरावना माहौल दर्शकों को एक रोमांचक कहानी का इशारा दे रहा है. पोस्टर के साथ काजोल ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी अनाउंस की, जिसने फैंस के बीच चर्चा और तेज कर दी. यह फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जो मां-बेटी के रिश्ते को केंद्र में रखते हुए एक डरावनी और इमोशनल कहानी पेश करती है. काजोल का किरदार एक मजबूत मां का है, जो अपनी बेटी की हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

काजोल ने शेयर किया अपनी फिल्म का पहला दमदार पोस्टर

'शैतान' यूनिवर्स की यह नई कहानी दर्शकों को एक बार फिर डर और सस्पेंस से भरे सफर पर ले जाने का वादा करती है. काजोल की एक्टिंग की तारीफ पहले भी उनकी थ्रिलर फिल्मों में हो चुकी है और इस बार भी वह अपने किरदार से दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. पोस्टर में दिखाई गई रहस्यमयी थीम और काजोल का दमदार अवतार इस बात का सबूत है कि 'मां' एक अनोखा सिनेमाई अनुभव होगा.

ट्रेलर का फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

फैंस बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है. सोशल मीडिया पर लोग काजोल की इस नई फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं और उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. 'मां' की कहानी, काजोल की दमदार मौजूदगी और 'शैतान' यूनिवर्स का रोमांच दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए तैयार है. यह फिल्म निश्चित रूप से काजोल के करियर का एक और मील का पत्थर साबित होगी.