Bigg Boss OTT 3: आज बिग बॉस का घर युद्ध का मैदान बन गया, जहां शो के कंटेस्टेंट सना मकबूल और रणवीर शौरी के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली. मौका बिग बॉस के घर में किसी को मुखिया बनाने का था. इस दौरान रणवीर शौरी ने कुछ ऐसा कह दिया जिस पर एक्ट्रेस ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने रणवीर शौरी को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
किस बात पर हुआ झगड़ा
दरअसल, जब विशाल पांडे ने सना को घर का मुखिया बनाए जाने की वकालत की तो रणवीर शौरी को यह पसंद नहीं आया, उन्होंने कहा कि सना को दोबारा से घर का मुखिया नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि वह पहले ही एक बार घर की मुखिया बन चुकी हैं. जैसे ही रणवीर ने यह बात कही सना ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की और कहा कि वह इस मामले से दूर रहें. रणवीर भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने भी सना को खरी खोटी सुना दी. इसके बाद दोनों में जमकर वाक युद्ध हुआ.
बुड्ढे जैसी आंखें मुझे मत दिखाना
जब रणवीर ने सना को मैंटल कहा तो सना ने रणवीर से कहा कि वह इस घर को छोड़कर पागलखाने चले जाएं. सना ने कहा कि बुड्ढे जैसी आंखें मुझे मत दिखाना, या तो अपने घर जाओ या फिर पागलखाने चले जाओ. हालांकि सना के बयान पर रणवीर ने चुप रहते हुए इस मामले को ज्यादा तूल देना ठीक नहीं समझा. हालांकि, उन्हें देखकर साफ पता चल रहा था कि वह सना की बातों से काफी क्रोधित हैं.
अरमान मलिक को बनाया गया घर का मुखिया
बिग बॉस ओटीटी 3 के बुधवार के एपिसोड में अरमान मलिक को घर का मुखिया घोषित कर दिया गया.