Samay Raina and RJ Mahvash: कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में सुर्खियों में हैं. इस बार उनका निशाना बनीं हैं सोशल मीडिया पर्सनैलिटी आरजे महवश, दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें समय, महवश को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से जुड़े मजाकिया कमेंट्स के साथ असहज करते नजर आए. खास बात यह है कि यह वीडियो रेनी कॉस्मेटिक्स का एक विज्ञापन है, जिसमें महवश भी मजाक का हिस्सा हैं. यह वीडियो शनिवार सुबह समय और महवश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
वीडियो में एक पॉडकास्ट का सेटअप है, जहां समय, महवश का स्वागत करते हैं और कहते हैं कि उनके पसंदीदा अक्षर हैं यू और जेड, जो चहल के निकनेम 'युजी' की ओर इशारा करते हैं. महवश, जो इस मजाक से थोड़ा असहज हो जाती हैं, समय से पूछती हैं कि क्या उनके सारे मामले सुलझ गए हैं. जवाब में समय कहते हैं कि अब तो सब ठीक है, लेकिन बीच में उनका थोड़ा 'राइज एंड फॉल' हुआ. यह 'राइज एंड फॉल' उस गेम शो का जिक्र है, जिसमें धनश्री इन दिनों हिस्सा ले रही हैं.
Also Read
- Deepika-Ranbir: एक-दूसरे को लगाया गले, लंबे वक्त बाद एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट हुए रणबीर कपूर- दीपिका पादुकोण, फैंस के रिएक्शंस की आ गई बाढ़
- Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 2: दूसरे ही दिन खत्म हुआ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का जादू? कमाई देख लगेगा झटका
- क्या दोबारा युजवेंद्र चहल से पैचअप करना चाहती हैं धनश्री वर्मा? Ex-पति के बारे में बात करते हुए छलके आंसू
समय यहीं नहीं रुकते. वे बार-बार 'पहले दो महीने' का जिक्र करते हैं, जो धनश्री के उस दावे की ओर इशारा है जिसमें उन्होंने कहा था कि चहल ने शादी के पहले दो महीनों में उन्हें धोखा दिया. महवश फिर समय से पूछती हैं कि उनके पास कोई फिल्टर क्यों नहीं है. इसके बाद वे एक कॉस्मेटिक फिल्टर निकालती हैं और बताती हैं कि यह सब विज्ञापन का हिस्सा है.
धनश्री वर्मा की यूं की टांग-खिंचाई!
बातचीत में और प्रोडक्ट्स को शामिल करते हुए समय अपनी जैकेट उतारते हैं, जिसके नीचे वे 'बी योर ओन शुगर डैडी' टी-शर्ट पहने नजर आते हैं. यह वही टी-शर्ट है, जो चहल ने अपनी तलाक की सुनवाई के दौरान पहनी थी. यह देखकर महवश हंसते हुए उठकर चली जाती हैं और कहती हैं, 'इनकी बेल किसने कराई?' यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें समय और महवश की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब हंसा रही है.