Dhanashree Verma Divorce: डांसर और कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. यह रिश्ता मार्च 2025 में तलाक के साथ समाप्त हुआ. लेकिन अब भी लगता है कि धनश्री के दिल में चहल के लिए एक भावनात्मक जुड़ाव बाकी है. इन दिनों धनश्री रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने अपने जीवन को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में, धनश्री, अर्जुन बिजलानी से अपनी शादी और तलाक के बारे में खुलकर बात करती नजर आईं. जब अर्जुन ने उनसे पूछा कि उनकी शादी अरेंज्ड थी या लव मैरिज, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'लव, अरेंज्ड दोनों. तो, असल में वह शादी करना चाहते थे.'
धनश्री ने बताया कि उनके रिश्ते में शुरुआती दौर में सब कुछ अच्छा था. उन्होंने यह भी बताया कि उनका रिश्ता बहुत जल्दी आगे बढ़ा था, 'अगस्त में हमने रोका किया, फिर दिसंबर में हमारी शादी हुई. मैं उनके साथ घूमी, हम साथ रहे.'
Dhanashree cries and remember about her Divorce with Yuzi Chahal pic.twitter.com/bmXZByQTb3
— Jeet (@JeetN25) October 3, 2025Also Read
- बेंगलुरु में काम कर रही रूसी महिला ने खोला भारतीय ऑफिस का राज, बताई 10 अजीब आदतें; Video हुआ वायरल
- Women's World Cup 2025: न्यूजीलैंड को रौंदने के बाद श्रीलंका से भिड़ने को तैयार ऑस्ट्रेलिया, मौसम से लेकर पिच रिपोर्ट तक! देखें पूरी डिटेल्स
- ट्रंप की गाजा शांति योजना पर पाकिस्तान का यू-टर्न, कहा- ‘हमारा ड्राफ्ट कुछ अलग था…’
बातचीत के दौरान अर्जुन ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से चहल से मिल चुके हैं और उन्हें 'एक अच्छे इंसान' बताया जो ज़्यादा बात नहीं करते. इसके बाद उन्होंने धनश्री से सवाल किया कि क्या उन्हें लगता है कि वो दोनों कभी दोस्त बन सकते हैं? इस सवाल पर धनश्री भावुक हो गईं और कहा, 'मुझे हमेशा चिंता रहेगी. इतना मैं कह सकती हूं. मेरी तरफ से यह चिंता कभी खत्म नहीं होगी.' उनकी इस बात से फैंस में अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या धनश्री और चहल के बीच अब भी एक भावनात्मक जुड़ाव बचा हुआ है. वीडियो के अंत में, धनश्री की आंखें नम हो जाती हैं और अर्जुन बिजलानी उन्हें गले लगा लेते हैं.
शो के एक अन्य एपिसोड में, धनश्री ने एक्ट्रेस कुब्रा सैत से अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. जब कुब्रा ने उनसे पूछा, 'आपको अपने रिश्ते में कब एहसास हुआ कि, 'भाई, ये नहीं चल सकता, ये गलती हो गई है अभी?''
तो धनश्री ने जवाब दिया, 'पहले साल. दूसरे महीने में ही उसे पकड़ लिया.' कुब्रा यह सुनकर चौंक गईं, क्योंकि यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि रिश्ता शुरुआत से ही संघर्षों और शक-संदेह से गुजरा.
धनश्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर DhanashreeChahal और RiseAndFall जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. कई यूज़र्स ने धनश्री की ईमानदारी और संवेदनशीलता की सराहना की, जबकि कुछ ने कहा कि उन्हें अपने निजी जीवन को सार्वजनिक करने से बचना चाहिए.
एक यूज़र ने लिखा, 'धनश्री अभी भी चहल को लेकर इमोशनल हैं. उनके शब्दों में दर्द साफ दिखता है.' वहीं दूसरे ने कहा, 'पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक्स के बारे में बात करना गलत है, खासकर जब मामला खत्म हो चुका हो.'