menu-icon
India Daily

Deepika-Ranbir: एक-दूसरे को लगाया गले, लंबे वक्त बाद एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट हुए रणबीर कपूर- दीपिका पादुकोण, फैंस के रिएक्शंस की आ गई बाढ़

बॉलीवुड की दुनिया में कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं, जो सालों बाद भी फैंस के दिलों में बसी रहती हैं. ऐसी ही एक जोड़ी है दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की. 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों से धमाल मचाने वाली इस जोड़ी को हाल ही में एक साथ देखा गया और ये पल फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं. शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका और रणबीर की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Deepika-Ranbir
Courtesy: social media

Ranbir Kapoor and Deepika Padukone: बॉलीवुड की दुनिया में कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं, जो सालों बाद भी फैंस के दिलों में बसी रहती हैं. ऐसी ही एक जोड़ी है दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की. 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों से धमाल मचाने वाली इस जोड़ी को हाल ही में एक साथ देखा गया और ये पल फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं. शनिवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका और रणबीर की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. दोनों का गर्मजोशी भरा अंदाज देख फैंस पुरानी यादों में खो गए. 

मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका और रणबीर एक साथ नजर आए. वायरल वीडियो में दोनों पहले एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए, फिर गले मिले. इसके बाद दोनों अलग-अलग गाड़ियों में अपनी राह चले गए. ऐसा लग रहा था कि दोनों किसी ट्रिप से लौट रहे थे. दीपिका ब्लैक आउटफिट में स्टाइलिश लग रही थीं, तो रणबीर कैजुअल लुक में हमेशा की तरह कूल. ये छोटा-सा पल कैमरे में कैद हो गया और बस फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग कमेंट्स की बौछार करने लगे. कोई बोला, "ये जोड़ी फिर से स्क्रीन पर चाहिए!" तो किसी ने लिखा, "ऐसा लग रहा है, मानो दीपिका-रणबीर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया!" ये जोड़ी आखिरी बार 2015 की 'तमाशा' में साथ नजर आई थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

'बचना ऐ हसीनों', 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' में इनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बनाया था. हालांकि इनका रियल लाइफ रोमांस 2009 में खत्म हो गया था, लेकिन प्रोफेशनल तौर पर दोनों हमेशा दोस्त रहे. दीपिका अब रणवीर सिंह के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं और हाल ही में मां बनी हैं. वहीं रणबीर भी आलिया भट्ट के साथ अपनी दुनिया बसा चुके हैं. फिर भी फैंस उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को भुला नहीं पाए. सोशल मीडिया पर फैंस ने ढेर सारे रिएक्शंस दिए.

लंबे वक्त बाद साथ में स्पॉट हुए रणबीर-दीपिका

एक यूजर ने लिखा, "दीपिका-रणबीर की एक झलक ने पुरानी यादें ताजा कर दीं. काश, ये फिर से कोई फिल्म करें!" दूसरे ने मजाक में कहा, "रणवीर और आलिया को बुलाओ, इन दोनों को अब नई फिल्म साइन करवाओ!" कुछ ने तो ये भी अनुमान लगाया कि शायद दोनों किसी नए प्रोजेक्ट के लिए मिले हों. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.