menu-icon
India Daily

Samantha Relationship: सामंथा ने राज निदिमोरू के साथ शेयर की फोटो, तमतमाई डायरेक्टर की पत्नी ने लिख दिया कुछ ऐसा... कि एक्ट्रेस ने भी पकड़ा माथा

Samantha Ruth Prabhu Relationship: सामंथा रूथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू पिछले काफी समय से अपने रिश्तों को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं. अब डायरेक्टर की पत्नी श्यामाली डे ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें कर्मों पर बात लिखी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Samantha Ruth Prabhu Relationship
Courtesy: Social Media

Samantha Ruth Prabhu Relationship: एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू के कथित रिश्ते की खबरें सुर्खियों में हैं. इस बीच, राज की पत्नी श्यामाली डे के सोशल मीडिया पोस्ट ने नई बहस छेड़ दी है. श्यामाली ने 'कर्म' और 'उचित व्यवहार' की बात कहकर सबका ध्यान खींचा है. आइए, इस मामले को करीब से समझते हैं.

सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरू के बीच नजदीकियां तब चर्चा में आईं, जब सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर राज के साथ तस्वीरें साझा कीं. दोनों को हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर में देखा गया, जहां उन्होंने सामंथा की पहली प्रोडक्शन फिल्म शुभम की रिलीज से पहले प्रार्थना की. यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में आई. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि सामंथा और राज एक साथ रहने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

श्यामाली डे ने किस पर साधा निशाना

इन खबरों के बीच, श्यामाली डे ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया. इसमें उन्होंने लिखा, 'अच्छे कर्म करें. लोगों की मदद करें और लोगों के साथ उचित व्यवहार करें.' यह पोस्ट कई लोगों को सामंथा और राज की खबरों पर कटाक्ष लगी. इससे पहले, श्यामाली ने एक और पोस्ट में लिखा था, 'मैं उन सभी को आशीर्वाद और प्यार भेजती हूं, जो मेरे बारे में सोचते हैं, मुझे देखते हैं, मेरे बारे में लिखते हैं या मुझसे मिलते हैं.' इस पोस्ट ने ऑनलाइन तुरंत हलचल मचा दी. 

Shhyamali De
Shhyamali De Instagram

राज और श्यामाली की शादी

राज और श्यामाली की शादी को लेकर स्थिति साफ नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स, दावा करती हैं कि दोनों का 2022 में तलाक हो चुका है. श्यामाली ने भी 2022 के बाद राज के साथ कोई तस्वीर साझा नहीं की. उनकी आखिरी संयुक्त पोस्ट उनकी शादी की सालगिरह की थी. फिर भी, दोनों में से किसी ने तलाक की खबरों की पुष्टि नहीं की. इस अनिश्चितता ने अटकलों को और हवा दी है.

सामंथा की निजी जिंदगी पहले भी चर्चा में रही है. उन्होंने 2017 में नागा चैतन्य से गोवा में शादी की थी. चार साल बाद, 2021 में दोनों अलग हो गए. अब सामंथा अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. वह सिटाडेल: हनी बनी में राज के साथ काम कर रही हैं और अपनी प्रोडक्शन फिल्म शुभम को लेकर सुर्खियों में हैं.