menu-icon
India Daily

अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई तीव्रता

इससे पहले 17 मई को रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने दिबांग घाटी के आस-पास के इलाके को 12 किलोमीटर की गहराई पर हिला दिया था. भूकंप का केंद्र अक्षांश 28.78 उत्तर और देशांतर 95.70 पूर्व पर स्थित था. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Earthquake Arunachal Pradesh
Courtesy: Pinterest

Earthquake Arunachal Pradesh: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि रविवार, 18 मई को सुबह 5.06 बजे अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. NCS ने एक एक्स पोस्ट में बताया, "EQ of M: 3.8, On: 18/05/2025 05:06:33 IST, Lat: 29.03 N, Long: 95.78 E, Depth: 10 Km, Location: दिबांग घाटी, अरुणाचल प्रदेश." NCS के अनुसार, दिबांग घाटी में 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक किसी बड़े नुकसान या किसी के जान जाने की कोई खबर नहीं है.

इससे पहले 17 मई को रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसने दिबांग घाटी के आस-पास के इलाके को 12 किलोमीटर की गहराई पर हिला दिया था. भूकंप का केंद्र अक्षांश 28.78 उत्तर और देशांतर 95.70 पूर्व पर स्थित था.

 इंडोनेशिया में 4.6 तीव्रता का भूकंप

रविवार, 18 मई को तड़के इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा क्षेत्र में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 2.50 बजे (IST) आए, जिसका केंद्र 58 किलोमीटर की गहराई पर था. अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है, अधिकारी स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.

देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की सूचना दी. एक एक्स पोस्ट में, NCS ने कहा, "EQ of M: 4.6, दिनांक: 18/05/2025 02:50:22 IST, अक्षांश: 2.86 N, देशांतर: 96.35 E, गहराई: 58 किमी, स्थान: उत्तरी सुमात्रा, इंडोनेशिया."