menu-icon
India Daily

सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली को कहा 'बेस्ट बल्लेबाज', अनब्लॉक होते ही बदले सुर, जानें क्या था पूरा विवाद?

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली और मशहूर गायक राहुल वैद्य के बीच सोशल मीडिया पर चला आ रहा विवाद अब सुलह की ओर बढ़ता दिख रहा है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Virat Kohli vs Rahul vaidya
Courtesy: x

Virat Kohli vs Rahul vaidya: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली और मशहूर गायक राहुल वैद्य के बीच सोशल मीडिया पर चला आ रहा विवाद अब सुलह की ओर बढ़ता दिख रहा है. हाल ही में राहुल वैद्य ने खुलासा किया कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दिया है. राहुल ने विराट की तारीफ करते हुए उन्हें क्रिकेट का 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज' भी करार दिया है. 

शनिवार शाम को राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को अनब्लॉक करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, "मुझे अनब्लॉक करने के लिए शुक्रिया @virat.kohli ... आप क्रिकेट के अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और आप इंडिया का गर्व हो! जय हिंद  भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें.' 

विवाद की शुरुआत

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राहुल वैद्य ने दावा किया कि विराट कोहली ने अभिनेत्री अवनीत कौर को समर्पित एक फैन पेज की पोस्ट को लाइक किया था. इस कमेंट के बाद राहुल ने कहा कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. हालांकि, विराट ने इस मामले पर सफाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया था. 

राहुल का जवाब

विवाद के दौरान राहुल वैद्य ने कुछ ट्रोल्स और विराट के फैंस पर निशाना साधा, जिन्होंने उनकी पत्नी और बहन को अपशब्द कहे और उनकी बेटी की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की. राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं.और अब आप मुझे गाली दे रहे हैं तो ठीक है, लेकिन आप मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं. जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है! तो मैं सही था. इसलिए आप सभी विराट कोहली के फैंस जोकर हैं.

विराट के साथ पुरानी मुलाकात का जिक्र

राहुल ने अपनी एक पोस्ट में विराट के साथ अपनी पुरानी मुलाकात को भी याद किया. उन्होंने लिखा, "साथ ही विराट कोहली भाई, आपने मुझे जो भी कहा, मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि मैं जानता हूं कि आप बहुत अच्छे इंसान हैं और मुझे याद है कि आप मैनचेस्टर या ओवल स्टेडियम के बाहर मुझसे मिले थे और आपने मेरी गायकी के बारे में जो अच्छी बातें कही थीं. सभी को प्यार और शांति।"