पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया उसने आतंकी मुल्क के छक्के छुड़ा दिए. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने ऐसी तबाही देखी कि वह मात्र तीन दिनों के भीतर सीजफायर के लिए राजी हो गया.
ऑपरेशन सिंदूर में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ इतनी बड़ी सफलता कैसे मिली, सैन्य मजबूती और डिफेंस सिस्टम के मामले में आज भारत कहां खड़ा हुआ है, क्या हम पाकिस्तान की तरह चीन की ताकतवर सेना का भी मुकाबला कर सकते हैं? रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के पूर्व चीफ वीके सारस्वत ने इन तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 से 15 सालों में भारत ने जो मिलिट्री टेक्नोलॉजी के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल की है, ऑपरेशन सिंदूर में उसका एक उदाहरण पेश किया गया. उन्होंने कहा कि आज मिलिट्री टेक्नोलॉजी में हमारा देश इतना सक्षम है कि चाहे अमेरिकी हथियार हो, तुर्की के हथियार हों या चीन के, उन सब का जवाब आज हमारे पास है.
10-15 सालों में आत्मनिर्भरता पर किया काम
वीके सारस्वत ने कहा कि हम पाकिस्तान को इसलिए जवाब दे सके क्योंकि हमने पिछले 10-15 साल में मिलिट्री टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता के लिए काम किया है. उन्होंने कहा, 'हमने अपने मिसाइल्स बनाए, रडार्स, गन, नेवी इक्विपमेंट, एमआर सेम मिसाइल, पृथ्वी, आकाश, अग्नि मिसाइल बनाया.'
टेक्टिकल मिसाइल से तबाह हुआ पाकिस्तान
डीआरडीओ के पूर्व चीफ ने कहा कि दो तरह के मिसाइल होते हैं स्ट्रेटेजिक और टेक्टिकल. हमने पाकिस्तान के खिलाफ टेक्टिकल मिसाइल्स का इस्तेमाल किया जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल सबसे आगे रहा, जिसने पाकिस्तान को सबसे ज्यादा परेशान किया.
मात्र 23 मिनट में पाकिस्तान के 13 एयरबेस को किया तहस-नहस
वीके सारस्वत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सबसे ज्यादा ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च हुए जिनका नतीजा यह रहा कि हमने मात्र 23 मिनट के अंदर पाकिस्तान के कम से कम 13 एयरबेस को तहस-नहस कर दिया.
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को पाकिस्तान का रडार सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वार सिस्टम उसे ट्रेक ही नहीं कर सका. यह हमारी क्षमता को दर्शाता है कि हमने हायर टेक्नोलॉजी में कितना काम किया है.
आकाश ने रोका F-16
उन्होंने कहा कि हमारे एयर डिफेंस यूनिट्स जैसे आकाश ने इस ऑपरेशन में बहुत अच्छा काम किया. आकाश मिसाइल ने एफ-16 एयरक्राफ्ट को इंटरसेप्ट किया, चीन के एयरक्राफ्ट को भी इंटरसेप्ट किया. आज हमारे पास आकाश से भी ताकतवर तकनीक है जो किसी भी हमले का मुकाबला कर सकती है, जिसमें एलआर 7 जैसी मिसाइल शामिल हैं.
चीन, तुर्की, अमेरिका...आज भारत किसी का भी मुकाबला करने में सक्षम
उन्होंने कहा कि आज हमारे पास रूस से लाया हुए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम है. इसके अलावा हमारे पास एंट्री ड्रोन यूनिट्स है जिसने पाकिस्तान के 400 से 500 ड्रोन को मार गिराया. ये सारी बाते दर्शाती हैं कि आज हमारी क्षमता कितनी अच्छी है. उन्होंने कहा कि आज भारत किसी भी हमले का मुकाबला करने में सक्षम है और हम हर तरह से नई नई तकनीक के माध्यम से अपनी मिलिस्ट्री सिस्टम को मजबूत कर रहे हैं.