menu-icon
India Daily

Ahmedabad Plane Crash: चाय की दुकान में सो रहा था बच्चा, विमान गिरा तो जलकर हुई मौत; बचाने के लिए आग में कूदी मां

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में न सिर्फ विमान के यात्रियों को बल्कि आसपास के इलाकों में मौजूद लोगों को भी गहरे सदमे में डाल दिया. इस हादसे में 14 वर्षीय लड़के की जान चली गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई हैं. वे दोनों चाय की दुकान पर सो रहे थे. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ahmedabad Plane Crash
Courtesy: Social Media

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में न सिर्फ विमान के यात्रियों को बल्कि आसपास के इलाकों में मौजूद लोगों को भी गहरे सदमे में डाल दिया. इस हादसे में 14 वर्षीय लड़के की जान चली गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गई हैं. वे दोनों चाय की दुकान पर सो रहे थे. 

विमान की दुर्घटना के बाद, 14 वर्षीय लड़का आकाश पाटनी, जो अपनी मां के साथ एक चाय की दुकान के पास सो रहा था, उसकी मौत हो गई. आकाश की मां, सीताबेन ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन अपने बेटे को बचा नहीं सकी और वह भी आग और मलबे में झुलस गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. एक वीडियो में सीताबेन को आग और काले धुएं के बीच दौड़ते हुए देखा गया, जब लोग डर के मारे इधर-उधर भाग रहे थे.

'धुएं का गुबार...'

सीताबेन ने अस्पताल में कहा, 'मैंने विमान को नहीं देखा, लेकिन एक जोरदार धमाका सुना और काले धुएं का गुबार उठते हुए देखा. उसके बाद आग लग गई और कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. मेरा बेटा दुकान के अंदर सो रहा था और उसकी मौत हो गई.' 

परिवार के लिए एक भयानक दिन

आकाश के पिता, सुरेश कुमार ने घटना के बाद बताया कि वह अपने घर पर थे, जबकि उनकी पत्नी सीताबेन चाय की दुकान पर थी. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने बेटे की तलाश थी, लेकिन अस्पताल ने बताया कि उनका शव मोर्चरी में रखा गया है.' यह खबर सुनकर परिवार का दिल टूट गया.

विमान हादसा

यह हादसा एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान का था, जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के गेटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था. विमान ने 1:39 बजे उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों में वह 625 फीट की ऊंचाई पर था, लेकिन अचानक विमान ने तेजी से नीचे आना शुरू किया और बीजे मेडिकल कॉलेज और होस्टल के पास गिरा. इस दुर्घटना में विमान पर सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति, जो ब्रिटेन का भारतीय मूल का नागरिक है, बच गया.