menu-icon
India Daily

शादीशुदा राज निदिमोरू के साथ एक घर में रहने का प्लान बना रही सामंथा रूथ प्रभु? इस शख्स ने बताया सच

सामंथा और राज ने 'द फैमिली मैन 2' और 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसे प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम किया है. उनकी प्रोफेशनल केमिस्ट्री धीरे-धीरे निजी रिश्ते में बदलने की अटकलें तब शुरू हुईं, जब दोनों को तिरुपति बालाजी मंदिर और पिकलबॉल टूर्नामेंट में एक साथ देखा गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru
Courtesy: social media

Samantha Ruth Prabhu And Raj Nidimoru: साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु और मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु की नजदीकियां इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में खबरें उड़ीं कि दोनों अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं और साथ रहने के लिए घर तलाश रहे हैं. इन अफवाहों ने तब और जोर पकड़ा जब सामंथा ने 14 मई 2025 को इंस्टाग्राम पर राज के साथ एक सेल्फी शेयर की, जिसमें वे उनके कंधे पर सिर रखे नजर आईं. लेकिन अब सामंथा के मैनेजर ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है.

राज निदिमोरू के साथ लिव इन में रहेंगी सामंथा रूथ प्रभु? 

सामंथा और राज ने 'द फैमिली मैन 2' और 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसे प्रोजेक्ट्स में एक साथ काम किया है. उनकी प्रोफेशनल केमिस्ट्री धीरे-धीरे निजी रिश्ते में बदलने की अटकलें तब शुरू हुईं, जब दोनों को तिरुपति बालाजी मंदिर और पिकलबॉल टूर्नामेंट में एक साथ देखा गया. पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि सामंथा और राज, जो 2022 में अपनी पत्नी श्यामली डे से तलाक ले चुके हैं, अब लिव-इन रिलेशनशिप शुरू करने की सोच रहे हैं.

'निजी जिंदगी को लेकर चल रही अफवाहें निराधार'

सामंथा के मैनेजर ने इन खबरों पर बयान जारी करते हुए कहा- 'सामंथा और राज अच्छे दोस्त हैं और प्रोफेशनल पार्टनर हैं. उनकी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अफवाहें निराधार हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि उनकी गोपनीयता का सम्मान करें और ऐसी अटकलों पर ध्यान न दें.' मैनेजर ने यह भी साफ किया कि सामंथा अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म शुभम के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 9 मई को रिलीज हुई और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

नागा चैतन्य से सामंथा का हो चुका तलाक

बता दें कि सामंथा पहले अभिनेता नागा चैतन्य से शादीशुदा थीं, जिनसे उनका 2021 में तलाक हो गया. दूसरी ओर राज निदिमोरु अपनी अनोखी कहानियों के लिए जाने जाते हैं और रक्त ब्रह्मांड जैसे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में सामंथा के साथ फिर से काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों को 'सैमराज' नाम दे दिया है, लेकिन कुछ यूजर्स ने उनकी निजी जिंदगी में दखल देने की आलोचना भी की है. सामंथा की यह सेल्फी और उनके प्रोडक्शन वेंचर की सफलता ने उन्हें सुर्खियों में रखा है. फैंस अब उनके अगले प्रोजेक्ट और इस रिश्ते की सच्चाई का इंतजार कर रहे हैं/ क्या यह सिर्फ दोस्ती है या कुछ और? यह तो वक्त ही बताएगा.